सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन।
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन।
कोटा।स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में आज 75 वी आजादी महउतसव१५ अगस्त के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि स्वरूप वाय. एस. दुबे (रिटायर्ड कर्नल इंडियन आर्मी) तथा विशिष्ट अतिथि स्वरूप मुकेश सराफ (सी. ई. ओ. सेंट जेवियर्स चैन ऑफ स्कूल) उपस्थिति थे।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण कर व राष्ट्रगान द्वारा किया हुई तथा देशभक्ति से ओत प्रोत नारे भी लगाए गए। तत्पश्चात भारत माता व अन्य स्वतंत्रता सेनानियो की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। मंच का संचालन करते हुए स्कूल की शिक्षिका कु. साक्षी दापुरकर जी ने सर्वप्रथम प्रधानाचार्य आदित्य प्रसाद कटारे जी को मंच पर भाषण हेतु आमंत्रित किया अपने भाषण में आदित्य प्रसाद कटारे जी ने देश के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को कभी नहीं भूलना चाहिए और देश की प्रगति की ओर निरंतर अग्रसर होना चाहिए। इसके बाद वाय. एस. दुबे ने विद्यार्थियों का संबोधन करते हुए देश के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की स्थिति से अवगत कराया उन्होंने बताया की किन कठिनाइयों से हमे आज ये आजादी प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि युवाओं को पूरे जोश के साथ देश की प्रगति व उन्नति के लिए हर क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा। खुद से पहले अपने देश के बारे में सोचना होगा यह कहकर उन्होंने अपने भाषण के अंत में भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे लगाए। तत्पश्चात मुकेश सराफ जी ने मंच पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमे उन्होंने इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए शिक्षा के महत्व को बताया । तथा देश में हो रही विभिन्न प्रगतिशील कार्यों से अवगत कराया।
तत्पश्चात सेंट जेवियर्स स्कूल की चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए अलंकार समारोह का आयोजन हुआ जिसमें छात्रा वसुंधरा मांडवी हेड गर्ल, छात्र श्याम चौबे हेड बॉय , मुस्कान गुप्ता डिसिप्लिन कैप्टन, श्रेया भारद्वाज स्पोकन इंग्लिश कैप्टन, इशिका गुप्ता कल्चरल इंचार्ज, जसप्रीत सिंह स्पोर्ट्स इंचार्ज, दीक्षा सिंह क्लीनलीनेस कैप्टन तथा अन्य विद्यार्थियो को विभिन्न पदों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा के मैनेजर रहीम शरीफ जी ने आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि , उपस्थिति पालकगण, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण आदि का धन्यवाद करते हुए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। तथा सभी बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया ।