समाज कल्याण विभाग ने लगाया वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइंस कॉलेज मैदान में संभाग स्तरीय चिकित्सा शिविर।

समाज कल्याण विभाग ने लगाया वरिष्ठ नागरिकों के लिए साइंस कॉलेज मैदान में संभाग स्तरीय चिकित्सा शिविर।
बिलासपुर। समाज कल्याण विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मूल्यांकन एवं परीक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया। संभाग स्तरीय आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न चिकित्सा शिविर भी लगाए गए। जिसमें दंत, आंख, नाक, अस्थि रोग सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं यहां उपलब्ध कराए जा रहे है। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों ने इस जांच शिविर में पहुँचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
खासतौर पर लोगों ने कान और दांत की जांच कराते हुए चिकित्सकों से मिले सलाह पर आगे इलाज करने की बात कही है निश्चित तौर पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों ने ऐसे आयोजन को निरंतर कराने की बात विभाग से की है इसके साथ ही विभाग के द्वारा लगभग 10000 हितग्राहियों को सहायक उपकरणों का भी वितरण किया इसके अलावा शिविर में परीक्षण और मूल्यांकन के बाद जिन हितग्राहियों को सामग्री वितरित की जानी है उन्हें भी आने वाले समय में कार्यक्रम आयोजित कर सहायक उपकरण सामग्री वितरित की जाएगी गौरतलब है कि समय-समय पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिकोण से यह व्यवस्था की जाती है तो वही संभाग स्तरीय आयोजन में जिस तरह से विभाग ने बड़ी संख्या में बुजुर्गों को चिकित्सा लाभ के साथ उन्हें सहायक उपकरण देने की व्यवस्था की है वह निश्चित ही इन बुजुर्गों के लिए लाभदायक साबित होगा।

