Uncategorized
एसडीएम की लगातार कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कम्प, चार ट्रैक्टर, एक हाइवा ,एक पोकलेन जप्त।

एसडीएम की लगातार कार्यवाही से रेत माफियाओं में मचा हड़कम्प, चार ट्रैक्टर, एक हाइवा ,एक पोकलेन जप्त।
रमेश भट्ट, 7999505094,
बिलासपुर। जिले के कोटा विकास खण्ड स्थिति अरपा नदी में रेत खदान बंद होने के बाद भी लगातार अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतें कोटा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीयूष तिवारी को मिल रही थी। कलेक्टर अविनिश शरण के निर्देश पर मंगलवार देर रात आमामुड़ा,धोबघट रेत खदान से अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक हाइवा व एक पोकलेन जब्त किया गया है,पोकलेन को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए बेलगहना पुलिस चौकी परिसर अभिरक्षा में हाइवा को खड़े किए व पोकलेन को शील किया गया। वहीँ आज सुबह एसडीएम पीयूष तिवारी द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए जोगीपुर रेत घाट से रेत से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जप्त कर कार्यवाही किया गया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

