आज़ादी का अमृत महोत्सव पर बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली तिरंगा पदयात्रा ।
आज़ादी का अमृत महोत्सव पर बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस ने निकाली तिरंगा पदयात्रा ।
कोटा बेलगहना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशपर बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 9 अगस्त से 14 अगस्त तक आजादी अमृत महोत्सव मना रही है। जिसकी शुरुआत आज बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस द्वारा ग्राम पंचायत केंदा से प्रारंभ किया गया । बता दे कि पदयात्रा के पूर्व माता चौरा में द्वीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा का सुभारम्भ किया गया।
इसके पश्चात केंदा ग्राम के बाजार से मुख्य मार्ग होते हुए ग्राम सुखेना ,ग्राम पहंदा,सरैहा , से ग्राम पंचायत कोंचरा तक छः किलोमीटर तक पद यात्रा कर तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी।
भारी बारिश के बीच भी बेलगहना ब्लॉक कांग्रेसियों ने हांथो में तिरंगा लेकर भारत माता की जय,वन्देमातरम के नारे लगाए। इस दौरान बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा,जिला महामंत्री बिलासपुर गणेश कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल,मनोज बाजपेयी,रामचंद्र गन्धर्व,आशिष अग्रवाल,विजय कोल,दीपक श्रीवास,रविप्रताप सिंह,चितरंजन शर्मा,सुखसागर मानिकपुरी,हेमंत कैवर्त,रूपचंद गुप्ता,हंसमडी,पालेश्वर सोनी,उमेन्द्र शर्मा,हिरापाव, सहित कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।