कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

सरपंच-पंच महापंचायत का आगाज छत्तीसगढ़ के सरपंचों की अनेकों समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव करने का एलान।

सरपंच-पंच महापंचायत का आगाज छत्तीसगढ़ के सरपंचों की अनेकों समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव करने का एलान।

कोटा। जनपद पंचायत कोटा में सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल ध्रुव की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया जिसमें 10/0 8/2022को छत्तीसगढ़ के राजधानी में प्रदेश व्यापी सरपंच-पंच महापंचायत का आगाज छत्तीसगढ़ के सरपंचों की विविध समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक गाड़ी तय किया गया एवं मनोहर लाल ध्रुव अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत कोटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अनुशंसा पर सरपंच विजय कुमार कोल को छ ग प्रदेश मीडिया प्रभारी का नियुक्ति दिया गया। मुख्य मांग:-(01):-सरपंच -पंच मानदेय में वृद्धि एवं पेंशन ।(02):- धारा- ४०में संशोधन।(03):-नरेगा निर्माण कार्य के सामाग्री राशि भुगतान तीन महिनों में अनिवार्यतः सुनिश्चित हो।

(04):-५० लाख तक के कार्यों में एजेंसी ग्राम पंचायत हो । (05):-जिला /जनपद सदस्यों को जारी १५वें वित्त राशि को अपने -अपने क्षेत्र के ही विकास में लगाया जाना चाहिए।(06):-कोरोना काल में रुका विकास कार्यों को पटरी पर लाने प्रत्येक ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री समग्र विकास या अन्य मंत्रालयों से तत्काल १०-१० लाख की राशि जारी किया जाए। वही और भी सरपंचों की अन्य मांग भी शामिल हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!