बिलासपुर संभाग

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिलासपुर क्राउन मेंबर्स के बच्चों ने पुराने टीन के डिब्बों को रीसायकल कर पक्षियों के लिए पानी का घरौंदा बनाया।

 

बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में रोटरी बिलासपुर क्राउन द्वारा “सेव बर्ड्स सेव एनवायरनमेंट”प्रोजेक्ट के तहत एक प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में क्राउन मेंबर्स के बच्चों ने पुराने टीन के डिब्बों को रीसायकल कर पक्षियों के लिए अन्य पानी का घरौंदा बनाया| अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने अपने मनचाहे रंगों से अपनी कलाकारी दिखाकर समाज को एक बहुत सुंदर संदेश दिया है।

यह कार्य क्लब फाउंडर पायल लाठ,सचिव एकता विरवानी उपाध्यक्ष विनती अग्रवाल एवं सदस्य अमृति अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ|इस प्रतियोगिता में खुशी अग्रवाल, भूमिका विरवानी, राजवीर लाठ, तविश लाठ ,अर्जुन सन्नाद, आन्या सन्नाद,नमन सिसोदिया सक्षरा अग्रवाल मायरा अग्रवाल, पर्ल चौधरी,तान्या सिंघल ,आराध्या बुधिया ,आन्या मित्तल,सृष्टि शर्मा,अथर्व कांट्रेक्टर ने भाग लिया|

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!