कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागमनमोहन सिंहरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

जवाहर नवोदय विद्यालय में द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में निर्मल निकेतन स्कूल की छात्रा दीक्षिका राज का हुआ चयन।

कोटा।.  जवाहर नवोदय विद्यालय में द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में निर्मल निकेतन स्कूल की छात्रा दीक्षिका राज पिता निर्मल राज का जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर में चयन हुआ है।

मनमोहन सिंह ✍️

सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही शिक्षण परियोजना में ग्रामीण बच्चे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते हैं।ग्राम पंचायत खैरा निवासी दीक्षिका अपने पिता निर्मल राज और माता संतोषी राज शिक्षिका एवं सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अमोल सिंह

की उचित मार्गदर्शन के आधार पर विद्यालय में चयनित होने तैयारी में जुटी रही।अपनी लगन,मेहनत और काबिलियत के आधार पर माता पिता के विश्वास को कायम रखते हुये चयन परीक्षा में चयनित होकर जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर मे अपना प्रवेश सुनिश्चित किया।चयनित होने पर जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह मरावी, ग्राम सरपंच जेएस आर्मो, मनोज राज, शीतल राज, रवि परिहार,कृष्णा साहू ,अमित आर्मो,गोलू राज,मधुसूदन राज, कौशल जगत, रुपेश आर्मो, रामपाल पोर्ते, दिलहरन राज,कमल कांत साहू,प्रकाश दास मानिकपुरी सहित समस्त ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दिया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!