छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
पत्रकार से मारपीट व लूट करने वाले फरार आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कान्हा तिवारी✍️
बिलासपुर कोटा। रतनपुर के पत्रकार यूनुस मेमन के साथ मारपीट और लूटपाट के मामले में रतनपुर पुलिस ने 5 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है ।इनमें तीन नाबालिग भी शामिल है । 29 जुलाई को कोटा से अपने घर लौट रहे पत्रकार यूनुस मेमन को घेरकर कुछ युवकों ने लात, घुसा, रॉड, बेल्ट से उनकी पिटाई की थी और उनके पास मौजूद दो मोबाइल और ₹2000 भी लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास रावत समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट की रकम में से 1500 रु भी बरामद कर ले गए है। अपराधियों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल को झाड़ियों में फेंक दिया था, लेकिन खोजबीन के दौरान मोबाइल नहीं मिले हैं ।पुलिस ने विकास रावत को कोर्ट में पेश किया तो वहीं अन्य नाबालिग अपराधियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस और पीड़ित अब भी एक राय नहीं है कि यह हमला किस वजह से किया गया था।

