Ramesh bhatt 7999505094अपराधकोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
एयरपोर्ट में सीधी भर्ती का झांसा देकर दो लोगों से धोखाधड़ी जुर्म दर्ज ।

एयरपोर्ट में सीधी भर्ती का झांसा देकर दो लोगों से धोखाधड़ी जुर्म दर्ज ।
कोटा । थाना अंतर्गत बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बिटकुली में रहने वाले उमाशंकर गुप्ता किसान हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एयरपोर्ट में भर्ती का विज्ञापन देखकर उन्होंने बताए नंबर पर काल किया। इस पर फोन रिसीव करने वाले ने नौकरी के लिए पंजीयन के नाम पर एक हजार 350 स्र्पये की मांग की। उमाशंकर ने अपने भतीजे दिलीप कुमार की नौकरी के लिए पंजीयन करा लिया। इसके बाद उन्हें पता चला कि भर्ती के लिए कोई वैकेंसी ही नहीं निकली है।कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि 28 फरवरी को गांव के मानसिंह भैना ने भी अपने बेटे की नौकरी के लिए पंजीयन कराने के नाम पर स्र्पये दिए हैं। उन्होंने मामले की शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

