कोटा न्यूज़बिलासपुर संभागमनमोहन सिंह

खेल मैदान में सीसी रोड निर्माण किए जाने के विरुद्ध में खिलाड़ियों ने खोला मोर्चा ।

कोटा .। खेल मैदान में सीसी रोड निर्माण किए जाने के विरुद्ध में खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है।कहा निर्माण कार्य होने से घट जाएगा मैदान का क्षेत्रफल, बंद हो जाएगा युवक-युवतियों का खेलकूद के साथ शारीरिक क्रियाएं। युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने ग्रामीण युवाओं ने संभाग आयुक्त,जिलाधीश,एसडीएम सहित जनपद पंचायत से निर्माण कार्य बंद करवाने मांग किया गया। मामला कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा का है जहां एकमात्र खेल मैदान की सुविधा है।जहां प्रतिदिन ग्राम के युवा पीढ़ी क्रिकेट,कबड्डी,लंबी कूद,ऊंची कूद और जैसी खेल खेल कर स्वयं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रतिदिन तैयारी करते हैं।अचानक मैदान में लगाए जा रहे चुना और मुरूम खुदाई कर रही है जेसीबी और ट्रैक्टर देख मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया।

खिलाड़ी लगातार निर्माण एजेंसी से मैदान पर लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार से निर्माण कार्य नहीं करने विनती करते रहे। सीसी रोड निर्माण कार्य करने से खेल के दौरान खिलाड़ियों को चोट लगने की आशंका बनी रहेगी। जब तक मैदान पर संपूर्ण समतलीकरण नहीं हो जाता तब तक मैदान का क्षेत्रफल कम हो जाएगा।खिलाड़ियों शारीरिक दक्षता से वंचित रह जाएंगे।आपसी बातचीत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में खिलाड़ियों ने प्रशासन से मदद लेना उचित समझा।जिसके बाद मैदान को बचाने की मुहिम के साथ सभी खिलाड़ी अनुविभागीय अधिकारी कोटा से लिखित आवेदन किया।वहीं युवाओं  ने बताया कि हम विकास के विरोधी नहीं है।निर्माण कार्य समतल मैदान को बगैर नुकसान पहुंचाये होना चाहिए सीसी रोड निर्माण हाई स्कूल से सीधे राजीव सेवा केंद्र की ओर बनना चाहिए, या फिर वर्तमान में जिस दिशा में ले-आउट हुआ है,उसके विपरीत दिशा में सीसी रोड निर्माण होने से खेल मैदान को कोई नुकसान नहीं होगा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!