राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
कोटा।ग्राम पंचायत खैरा में राजपूत क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।बड़ी संख्या में समाज के लोगों द्वारा डीजे की धुन पर शोभायात्रा निकालकर शौर्य प्रदर्शन किया गया।तत्पश्चात महाराणा प्रताप की पूजा आरती कर उनके आदर्शों पर चलने संकल्प लिया गया।
जहां महिला और पुरुष दोनों एक ही मंच पर शिव शक्ति के समान बैठे हैं तो इससे शुभ और इससे ज्यादा सशक्त प्रांगण हो नहीं सकता।उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुषमा सिंह संस्थापक,अध्यक्ष निदान संस्था बिलासपुर ने कही।उन्होंने जय महाराणा की जय उद्घोष के साथ बतलाया की महाराणा प्रताप वीर पराक्रमी योद्धा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ निश्चय के लिए अमर है। कहां थी उन्होंने महाराणा प्रताप चौक के लिए सीढ़ी बनाने की घोषणा किया।वही कार्यक्रम के अतिथि शैलेंद्र सिंह राजपूत एवं बेनी सिंह ने बताया कि अपनी मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए महाराणा प्रताप और उनके स्वामी भक्त चेतक ने अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। अकबर महाराणा प्रताप का सबसे बड़ा शत्रु था।बावजूद इसके महाराणा प्रताप की मृत्यु पर अकबर को बहुत दुख हुआ क्योंकि हृदय से वह महाराणा प्रताप के गुणों का प्रशंसक था और अकबर यह जानता था कि महाराणा प्रताप जैसा वीर कोई दूसरा इस धरती पर नहीं है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्राम सहित पास आए हुए समाज के लोगों द्वारा गाजे बाजे के साथ शौर्य यात्रा निकाली गई।जगह-जगह युवाओं ने तलवार की कलाबाजी दिखाई। तत्पश्चात महाराणा प्रताप की पूजा आरती पश्चात अतिथियों का पुष्प गुच्छ और हार के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान नीलू हेमंत सिंह क्रांति, किरण प्रताप सिंह छत्री, शारदा राजपूत, यशोदा राजपूत, सपना राजपूत,भगवंती राजपूत,निशा राजपूत,पूजा राजपूत,कांति देवी,शिव कुमारी,सीमा, शैलेंद्र सिंह राजपूत,बेनी सिंह राजपूत, माखन सिंह, निरंजन सिंह, प्रेम सोमवंशी, बृजभान सिंह, प्रकाश सिंह हेमंत सिंह, उत्तम सिंह राजपूत,अवधेश सिंह, गुलाब सिंह उपस्थित रहे। आयोजन का सफल संचालन प्रेम सिंह राजपूत द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यकारणी अध्यक्ष राम शरण सिंह,लक्ष्मण सिंह राजपूत,प्रीतम राजपूत, ढाल सिंह ठाकुर, सुदर्शन सिंह,पारस सिंह, देव चरण सिंह, रोहित सिंह राजपूत,शिवनाथ सिंह,सुमन सिंह राजपूत ,दुर्गेश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,गणेश सिंह,विकास सिंह, नितेश राजपूत,मोहनीश सिंह, माधव, पदुम, डोमन,संजू जुटे रहे।
होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित ----
– बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे अंक अर्जित करने पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा दसवीं की नम्रता सिंह पिता अश्वनी सिंह रतनपुर, वर्षा राजपूत पिता प्रताप सिंह परसदा, दिव्यांशु सिंह पिता परमेश्वर सिंह लालपुर, संस्कार सिंह पिता शैलेंद्र सिंह लालपुर, अजय सिंह पिता बीरबल सिंह परसदा, दामिनी राजपूत पिता अभय पर्दा, तन्मय सिंह पिता मंगल सिंह खैरा, ज्योति राजपूत पिता सुरेंद्र सिंह परसदा
कक्षा बारहवीं से– आदित्य सिंह पिता शेर सिंह लालपुर, माही राजपूत पिता शैलेंद्र सिंह लालपुर, जसिका सिंह पिता पारस राजपूत खैरा, अंजली राजपूत पिता प्रेम सिंह लालपुर, पृथ्वी सिंह पिता सुरेंद्र सिंह परसदा, कमलेश राजपूत पिता राम भाऊ राजपूत बारीडीह, भोजराज सिंह पिता बजरंग सिंह खैरा, सोनम सिंह पिता शिव कुमार रतनपुर, प्रियंका राजपूत पिता उदयवीर सिंह राजपूत रतनपुर, भवानी सिंह पिता शिवनाथ सिंह राजपूत खैरा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।