6 टीम के मध्य खेले गए मुकाबले में प्रतियोगिता का पहला और फाइनल मुकाबला भी द न्यू किंग और टाइगर इलेवन के बीच हुआ संपन्न ।
कोटा खैरा । ग्राम पंचायत खैरा में खैरा प्रीमीयर लीग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।6 टीम के मध्य खेले गए मुकाबले में प्रतियोगिता का पहला और फाइनल मुकाबला भी द न्यू किंग और टाइगर इलेवन के बीच संपन्न हुआ।जिसमें टाइगर इलेवन ने पहला मैच अपने नाम किया तो वही फाइनल मुकाबले में द न्यू किंग ने अपना कब्जा जमाया।
अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय पश्चात द न्यू किंग और टाइगर इलेवन के मध्य प्रतियोगिता का पहला मुकाबला प्रारंभ हुआ।जिसमें विरोधी टीम को 34 रन से शिकस्त देकर टाइगर इलेवन ने जीत का आगाज किया।गोल्डन ईगल, रॉयल स्ट्राइकर, द न्यू किंग, द चैंपियन, बाबा दीवान इलेवन,टाइगर इलेवन के मध्य चले खैरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल- बाबा दीवान 11 और द न्यू किंग के मध्य एवं दूसरा सेमीफाइनल टाइगर इलेवन विरुद्ध द चैंपियन के मध्य खेला गया।जिसमें द न्यू किंग ने 6 रन और टाइगर इलेवन ने 14 रन से जीत दर्ज कर फाइनल भिड़ंत के लिए अपना परचम लहराया। फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर द न्यू किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानू यादव की 63 रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतिद्वंदी टीम टाइगर इलेवन ने 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाई।और द न्यू किंग ने प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबले की पराजय का बदला लेते हुए 12 रन से जीत दर्ज कर खैरा प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का 51 सौ रुपये राशि एवं ट्राफी अपने नाम किया।द्वितीय पुरस्कार 31 सौ रुपये एवं ट्राफी टाइगर इलेवन को प्रदत्त किया गया।वहीं अपने टीम के लिए सर्वाधिक 11 विकेट लेने पर बाबा ठाकुर को पर्पल कैप और टिकम राजपूत को 159 रन बनाने पर आरेंज कैप एवं15 सिक्स लगाने पर सिक्सर किंग कैप से सम्मानित किया गया। एमेजिंग प्लेयर ऑफ द सीज़न आर्यन साहू,फेयर प्ले- गोल्डन ईगल को प्रदान किया गया।अध्यक्षता जगन्नाथ सिंह आर्मों सरपंच द्वारा किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि आनंद सिंह मरावी सदस्य जिला पंचायत, राजेन्द्र कुमार जगत प्राचार्य,रवि परिहार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, कन्हैया यादव,शेख वली उल्लाह, प्राचार्य सीएस पैकरा, प्रवीण पोर्त, रमेश पैकरा,अशोक जायसवाल उपसरपंच, रामायण पोर्ते, कृष्णा साहू,बी.एल.साहू,नंद कुमार साहू, पारस सिंह राजपूत, सुदर्शन सिंह राजपूत, प्रेम सिंह राजपूत, जोगेश्वर सिंह राजपूत, जागेश्वर राजपूत, शैलेन्द्र जायसवाल, कपिल देव सोनी उपस्थित रहे। कमेंट्री पीतांबर सिंह पोर्ते द्वारा किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने खलेश्वर सिंह राजपूत,रविंद्र सिंह,यशवंत जायसवाल,दुष्यंत जायसवाल,रामकुमार यादव,हेमंत यादव,जसवंत जायसवाल, बंटी साहू,जतिन साहू,पवन राजपूत जुटे रहे।