छत्तीसगढ़शिक्षासमाजिकसंस्कृतिस्वास्थ्य

सर्व ब्राम्हण महासभा के जिला प्रभारी बनें डा.अभिराम शर्मा।

सर्व ब्राम्हण महासभा के जिला प्रभार पर मनोनीत हुए डा.शर्मा।

बिलासपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शरद शर्मा के मार्गदर्शन व बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष पंडित श्याम सुंदर तिवारी के अनुशंसा पर डॉ अभिराम शर्मा को बिलासपुर जिले के प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया है।बता देते डॉक्टर अभिराम शर्मा के द्वारा सामाजिक कार्य जनहित के विभिन्न क्षेत्रों पर दिये सहयोग स्वरूप कार्य को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई इस दौरान जिला के प्रभारी रूप पर मनोनीत हुए डा.अभिराम शर्मा ने कहा की जिला स्तर में समाज को जोड़ने व एकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान समय समय पर चलाया जायेगा।साथ ही शर्मा ने कहा यह भी कहा की हमें एकजुट होकर समाज में फैली कुछ बुराइयों को दूर कर स्वच्छ शिक्षित,सुरक्षित,सुंदर वातावरण स्थापित करना है।साथ ही विप्र समाज के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करना है।हम समाज के सभी जिम्मेदार लोगों का दायित्व बनता है कि वह आने वाली पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन कर समाज को एक अच्छा वातावरण प्रदान करें।

The bilasa times

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!