झारखंडबिलासपुर संभाग

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने बिलासा छालीवुड आवार्ड को लेकर आखिर क्या कहा ?

छत्तीसगढ़ के कलाकार को देखकर सुनील ने गया सीमा कौशिक की छत्तीसगढ़ी गाना।

 

बिलासपुर। जाने माने हास्य अभिनेता सुनील पाल बिलासपुर पहुंचे इस दौरान बिलासपुर के फिल्मी कलाकारों ने उनसे भेंट की मुलाकात के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा छत्तीसगढ़ में जितने भी आर्टिस्ट हैं वह कमाल के हैं।यहाँ टैलेंट की कमी नहीं हैं।सीधा शब्दों में कहा जाये की यहां के कलाकारों में कला कूट-कूट कर भरा है।

बिलासा छालीवुड आवार्ड 2022 के लिए क्या कहा सुनील पाल।

बिलासपुर शहर में होने वाले बिलासा छालीवुड आवार्ड को लेकर उन्होंन कहा की छत्तीसगढ़ का यह बड़ा आवार्ड शो है।आवार्ड शो से नए कलाकारो में उर्जा आयेगा साथ ही अपने एक्टिंग को लेकर वह बहुत मेहनत करेगा जिससे उसकी कला में निखार आयेगा।फिल्म आवार्ड रियल टैलेंटेड जो डिजर्विग कलाकार है उनको मिलता है।निश्चित तौर पर बिलासा छालीवुड आवार्ड प्रदेश में नही बल्की मायानगरी तक अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।छालीवुड के तमाम कलाकार को मेरे तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाए।साथ ही सारी तैयारी करने वाले आयोजक टीम को मेरे तरफ से सलाम।

कॉमेडी करनें से नहीं चूके सुनील पाल।

सुनील पाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में छालीवुड के पहुंचे कलाकारो को खूब गुदगुदाया,खूब हंसाया।इस दौरान अपने जीवन के उतार-चढ़ाव भरे पल भी कलाकारो से साझा किये। उन्होंन ने कहा की काफी स्ट्रगल व संघर्षो के बाद यह सफलता हासिल हुआ।लोगों को संघर्षो से हार नहीं मानना चाहिए।इसी चुनौतिपूर्ण संघर्षो पर ही आप सफल होंगे।

छत्तीसगढ़ के आर्टिस्टों को देखकर गुनगुनाया छत्तीसगढ़ी गाना।

जैसे ही बिलासा छालीवुड आवार्ड कोर टीम पर सुनील पाल की नजर पड़ी अचानक सीमा कौशिक के गाये हुए छत्तीसगढ़ी गीत “टूरा नई जाने रे नई जाने बोली ठोली मया के” गुनगुनाने लगें। छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़ीया कहतें हुए बिलासपुर शहर की तारीफ की।बता दें की सुनील पाल वर्ष 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर के विजेता भी रह चुके हैं।शो जीतने के बाद सुनील फिर फिल्मों में करने लगे वर्ष 2005 में सुनील ने भावनायो को समझो को लिखा और इस शो जा निर्देशन भी किया,हम,फिर हेरा फेरी, अपना सपना मनी मनी.बॉमबे तो गोवा,मनी बैंक गैरेंटी,मैं हूं रजनीकांत, डर्टी पॉलिटिक्स,तेरी भाभी है पगले जैसे फिल्म में अभिनय है।सुनील पाल अब तक तकरीबन 51 शोज में स्टैंडअप कॉमेडी कर चुके।

The Bilasa Times 🎬 filmy

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!