बिलासपुर।छत्तीसगढ फिल्म व कला जगत से जुड़े लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए बिलासपुर में पहली बार छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ‘बिलासा छालीवुड आवार्ड’ स्व विजय पाण्डेय जी निर्माता निर्देशक फिल्म (घर द्वार )1972 के स्मृति में आयोजन किया जायेगा ।जिसमें तकरीबन 40 कैटेगरी के तहत चयन कर अवार्ड दिया जायेगा।छत्तीसगढ़ की संस्कृति व लोक कला का अपना एक अलग पहचान है।जिसके कारण इसे कला का गढ़ भी कहा जाता है।छत्तीसगढ़ के माटी से निकले एक से बढ़कर एक प्रतिभावान फिल्म कलाकार अपने प्रतिभा के बदौलत देशभर में पहचान स्थापित करनें में कामयाब रहें हैं।प्रदेश में धीरे धीरे सिनेमा के प्रति लोग आकर्षित हो रहें हैं ऐसे में बिलासा छालीवुड आवार्ड का आयोजन कर कलाकारों व आमजनों में फिल्मों के प्रति जोश-उत्साह भरेगी,1965 से शुरू हुई छत्तीसगढ़ी सिनेमा कि परंपरा आज तक अनवरत जारी है।जिसके प्रति गांव से लेकर शहरों तक दर्शको का शानदार रूझान रहा।साथ ही अब यहां की छत्तीसगढ़ी फिल्में तकनीकी रूप से विकसित होकर अपने स्तर से बालीवुड की समकक्ष खड़ी हो रही है।इसलिए ऐसे आयोजन से फिल्मो की रफ्तार आगे बढ़ेगी। बिलासा छालीवुड आवार्ड (BCA) छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से जुड़े उन तमाम प्रतिभासंपन्न अभिनेता अभिनेत्री संगीतकार निर्माता निर्देशक जैसे फिल्मों के अन्य विधा से जुड़े लोगों को 2021 मे रिलीज हुई फिल्मों के परफार्मेंस के आधार पर ज्यूरी मेम्बर के द्वारा स्कैनिंग कर आवार्ड दिया जायेगा।उसके अलावा कला संस्कृति एवं फिल्मों को बढ़ावा देने वाले उन सभी अलग अलग हस्तियों को 40 कैटेगरी के तहत अवार्ड दिया जाएगा।फिलहाल अभी तक 09 फिल्म इस आवार्ड के लिए रजिस्टर्ड हो चुका है और भी फिल्म नॉमिनेशन के लिए आ रहा है। इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के कला जगत में काफी उत्साह है।बिलासपुर के सभी कलाकारो के सहयोग से आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास है। साथ ही समारोह में छालीवुड के सभी बड़े स्टार शामिल होंगें।बिलासपुर प्रेस क्लब मे हुई प्रेस वार्ता में बिलासपुर सिनेमा एसोसिएशन के सुनील सागर,अखिलेश पाण्डेय,अजय खांडेकर,समीर चंद्रा,भिखम साव,संजय यादव,आँचल गोस्वामी,मनीषा वर्मा साथ ही एसोसिएशन के एस विश्वनाथ राव,समीर चंद्रा,अमित चक्रवर्ती, काजल पाण्डेय,श्री पांडे,आराध्या सिन्हा,गायत्री सिंह, विवेक दुबे,वीनू द क्रोक्स,आदर्श श्रीवास,अशोक साहू,विवेक चन्द्रा,राजेश वस्त्रकार,डा पी.के शर्मा आदी उपस्थित रहें।
The bilasa times filmy