आबकारी विभाग ने ड्राई डे के पहले कोटा में पकड़ी एमपी की शराब एक आरोपी गिरफ्तार।

आबकारी विभाग ने ड्राई डे के पहले कोटा में पकड़ी एमपी की शराब एक आरोपी गिरफ्तार।
बिलासपुर।आबकारी विभाग ने कोटा में की शुष्क दिवस की पूर्व संध्या की कार्यवाही,कोटा में मध्यप्रदेश निर्मित गोआ शराब बरामद,जिले में शुष्क दिवस पर शराब दुकान और बार बंद रही कोचियों ने ड्राई डे में शराब खपाने पहले से ही तैयारी कर रखी थी आबकारी ने सूचना पर कोटा में कार्यवाई कर एमपी की शराब जप्त कर कार्यवाही की है,कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में ड्राई डे के एक दिन पहले 17 दिसंबर को कोटा में अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करते हुए, कोटा से आर्यन ठाकुर पिता बृजेश सिंग ठाकुर निवासी कोटसागर पारा थाना कोटा से 50नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की। शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)59क के तहत प्रकरण कायम कर जेल निरूद्ध किया गया। पूरी कार्यवाई में आबकारी टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी धीरज कन्नौजिया आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रदीप वर्मा, रमेश दुबे एवं वृत्त स्टाफ मुख्य आरक्षक जगतराम भगत,आरक्षक प्रभुअन बघेल ,शुभम,उपेंद्र सिंग शामिल रहे।

