छत्तीसगढ़नगर पालिक निगमनिगमबिलासपुर संभाग

नगर निगम हंगामेदार रही सामान्य सभा बैठक विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों को दो करोड़ राशि देने का किया ऐलान

सदन से एक घंटे के लिए निष्कासित हुए रामा बघेल।

बिलासपुर|नगर निगम हंगामेदार रही सामान्य सभा बैठक विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों को दो करोड़ राशि देने का किया ऐलान बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आज बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया.प्रश्नकाल के दौरान हंगामेदार सामान्य सभा के दौरान सभापति ने एक पार्षद को 1 घंटे के लिए निलंबित भी किया था.. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के पार्षदों ने सवाल दागे इस दौरान सबसे अधिक चर्चा का विषय पेयजल से संबंधित रहा है.पिछले कुछ समय में बिलासपुर शहर के वार्ड में पेयजल की सप्लाई लगातार बाधित हो रही है और खराब पाइपलाइन के चलते आए दिन पेयजल की समस्या लोगों को बनी रहती है.सामान्य सभा के दौरान आधे से अधिक पार्षदों में पेयजल की समस्या को लेकर सवाल दागे इस दौरान जमकर हंगामा भी होता नजर आया।सामान्य सभा की बैठक के बाद बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर नगर निगम का बजट भी पेश किया बता दें कि इस वर्ष बजट की राशि 9 अरब 43 करोड़ 46 लाख रुपये की रही।

नगर निगम की सामान्य सभा में पहली बार बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सामान्य सभा के अंतिम समय में उद्बोधन देते हुए नगर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डों के विकास के लिए 2 करोड रुपए की राशि पार्षदों को लेने का ऐलान भी किया.सामान्य सभा के दौरान अपने ही पक्ष के पार्षदों के हंगामे से महापौर रामशरण यादव इस कदर नाराज हो गए थे कि सामान्य सभा को समय से पहले ही सभापति ने खत्म कर दिया.नगर निगम के कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ भी पार्षदों का गुस्सा जमकर उतरता नजर आया काम में लेटलतीफी और जनप्रतिनिधियों की बातों को न सुनने का खामियाजा नगर निगम आयुक्त को भुगतना पड़ा.

THE BILASA TIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!