छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागसमाजिकसंस्कृति

सितारों के महफ़िल से चमकेगा बिलासपुर शहर भव्य “बिलासा छालीवुड फ़िल्म अवार्ड” का होने जा रहा आयोजन।

बिलासपुर शहर में होने वाला है बिलासा छालीवुड फ़िल्म अवार्ड समारोह।

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ में फिल्मों का अपना अलग महत्व है ग्रामीण अंचलों के साथ शहरो में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को तेजी से लोकप्रियता मिल रहा है।छत्तीसगढ़ में एक से बढ़कर एक फिल्म बन रही है।बालीवुड की तर्ज पर बिलासपुर में भी छालीवुड फिल्म फेयर अवार्ड का आयोजन होने वाला है।बिलासपुर,संस्कारधानी न्यायधानी के फ़िल्म कलाकारों निर्माता निर्देशकों तकनीशियन की पहला बैठक शहर के निजी होटल में सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम बिलासा छालीवुड फ़िल्म अवार्ड कार्यक्रम आयोजन के लिए सहमति बनी.बता दे की 2021की सभी फिल्में व मार्च अंतिम 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्मों में से ही चयन कर बिलासा अवार्ड दिया जाएगा।इस अवार्ड समारोह केे लिए आगामी आयोजन मई माह में सम्पन्न करने के लिए सभी लोगो ने उत्साह पूर्वक सहभागिता देने की हामी भरी.बिलासा फिल्म अवार्ड विभिन्न केटेगिरी में दिया जाने वाला यह कार्यक्रम बड़े पैमाने में एवं शानदार आयोजन की तैयारियां इनके द्वारा शुरू कर चुकी है।इस कार्यक्रम में छतीसगढ़ के नामी पी.आर.ओ दिलीप नामपल्लीवार भी उपस्थित थे।बैठक को सफल बनाने में, सुनील सागर,भीखम साव,अखिलेश पांडे,मनीषा वर्मा,अजय खांडेकर,अमित चक्रवर्ती,विनय कौशिक(vinu the crox)जे पी विश्वकर्मा,हरीश नागदौने,एस, विश्वनाथ राव,देसु विवेक,समीर चंद्रा,आर,सी,गुप्ता,,दरस विश्वकर्मा,शशिकांत शर्मा,सुशील शर्मा,रोशन श्रीवास,परमानंद वैष्णव,अमरेश चौधरी,शशांक द्विवेदी,योगेश देवांगन,नूरभाई,,संजय यादव सहित बड़ी संख्या में फ़िल्म कार उपस्थित रहें साथ ही सर्वसम्मति से आयोजन को सफल बनाने एकजुट हुए।

The Bilasa Times

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!