सागौन से भरी पिकअप को वनविभाग ने पकड़ा, वनविभाग की टीम को देखकर ड्राइवर 20 फिट गड्ढे नाले में कूद गया आई चोट।
सागौन से भरी पिकअप को वनविभाग ने पकड़ा, वनविभाग की टीम को देखकर ड्राइवर 20 फिट गड्ढे नाले में कूद गया आई चोट।
बिलासपुर कोटा। वन मंडल अधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन, उपवनमण्डल अधिकारी कोटा के निर्देशानुसार तथा परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिलने पर वनविभाग स्टाफ रात्रि गश्त करते हुए सोनपुरी परिसर के कक्ष क्रमांक 1065 से 8 नग सागौन लठ्ठा का नया पिकअप पेन्ड्रा गौरेला मरवाही जिले का वाहन क्रमांक CG31 B 5778 में अवैध परिवहन करते हुए ग्राम पंहदा शक्ति घाट पुल के पास वन स्टाफ के ऊपर चढ़ाने की कोशिश किया जिसके बाद सभी स्टाफ बीच बचाव किए वहा से पीछे करते हुए केंदा मुख्य मार्ग से बरपाली मार्ग में गाड़ी को ठेठवार पारा बरपारी में वाहन कीचड़ में डाल दिया, स्टाफ के द्वारा पकड़ने के लिए दौड़ाए जाने पर एक आरोपी धनी राम यादव पिता संपत यादव सकिन- बारीअमराव जिला जीपीएम वाहन चालक 20 फीट गहरे नाला में कूद गया जिससे उसे हल्की चोट भी आई है। उसे रंगे हाथो पकड़ा गया एवम् इलाज कराया जा रहा है। वहीँ अन्य 2 आरोपी मौके से भाग निकले जिसका पता तलाश जारी है, उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक बेलगहना, परिसर रक्षक कान्हा वर्मा, पंकज साहू, संत कुमार वाकरे की अहम भूमिका रही।