5 वर्ष की आयु से लेकर 8 वर्ष की आयु के विद्याथियों के सर्वागींण विकास हेतु विद्यार्थियों के माताओं तथा ग्रामीण महिलाओं को आमंत्रित कर विविध प्रकार के कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

खैरा….। हमारी संस्था शासकीय प्राथमिक शाला सेकर , संकुल केन्द्र पुडु, विकास खण्ड कोटा, जिला बिलासपुर मे अंगना मे शिक्षा 2.0 का सफल आयोजन किया गया , जिसमे 5 वर्ष की आयु से लेकर 8 वर्ष की आयु के विद्याथियों के सर्वागींण विकास हेतु ( बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, भाषायी विकास, गणियतीय विकास, विकास आदि को), संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों के माताओं तथा ग्रामीण महिलाओं को आमंत्रित कर विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे विद्यार्थियों का किस तरह से बौद्धिक विकास के साथ साथ अन्य मानशीक गतिविधियों का लाभ प्राप्त हो, तद्उपरांत स्मार्ट माता का चुनाव किया गया, जिसमे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर, कार्यक्रम में सफल योगदान, तथा उनके बौद्धिक छमता को समझकर गायत्री पैकरा जी को मनोनीत किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षक केवला पैकरा, पुखराज आर्मो सहित गाँव के महिलाओं का विशेष योगदान रहा, हम संस्था की ओर से उन सभी माताओं का आभारी हैं,
तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों हेतु इसी तरह से संकुल शाला पुडु मे आने वाले समस्त शिक्षकों तथा गाँव के समस्त बुद्धिजियों से सहयोग की अपेक्षा रखते है,।

