बिलासपुर। ब्रम्ह की प्राप्ति भ्रम की समाप्ति” वर्तमान समय की सदगुरू निरंकारी माता सुदीक्षा महाराज का प्रथम आगमन आज बिलासपुर में 28 मार्च को हो रहा हैा इस अवसर पर शाम 6:०० बजे से 8:3० बजे तक, विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन पुलिस ग्राउण्ड लिक रोड में किया गया है।
संत निरंकारी मिशन कोई प्रचलित धर्म या सम्प्रदाय नहीं, बल्की एक आध्यात्त्मिक विचारधारा है। जिसका मुख्य उद्देश्य ब्रम्ज्ञान द्बारा निराकार प्रभु का घट-घट में दर्शन करा कर विश्व-बंधुत्व की स्थापना करना है । इस विशाल संत समागम के माध्?यम से समय का सदगुरू हर मानव को ईश्वर की जानकारी प्राप्त करा कर मर्यादित रूप से जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रहा हैा
इस निरंकारी संत समागम में छत्तीसगढ के अलावा पडौसी राज्यों उडीसा, महाराष्ट, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश एवं बिहार से हजारों भक्तगण एवं छत्तीसगढ् से रायपुर,अंबिकापुर,रायगढ, कोरबा,पेन्ड्रा, जांजगीर चाम्?पा, एवं भाटापारा से भी श्रद्बालु शामिल होंगें ।इस अवसर पर बिलासपुर जोन के जोनल इंचार्ज सुन्दर श्याम जी एवं संयोजक जोगेन्दर सिह विरदी जी ने सभी जिज्ञासु भक्तों को कोविड-19 एवं सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए सादर आमंत्रित किया हैं।