बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।शिक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को शैक्षणिक ग्राम भ्रमण कराया गया।

मनमोहन सिंह✍️
कोटा खैरा ।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला लमनाझार संकुल केंद्र – पुडू के अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को शैक्षणिक ग्राम भ्रमण कराया गया।इसके अंतर्गत छात्र – छात्राओं को ग्राम के प्राकृतिक झरना ,बांध,बाड़ी, नरवा, खेतों का भ्रमण कराया गया और सभी के बारे में जानकारी दिया गया, बच्चों के जिज्ञासाओं से भरे प्रश्नों का भी शिक्षको द्वारा उत्तर दिया गया। जिसकी माह नवंबर में प्रत्येक शाला में ग्राम भ्रमण की स्थिति की रिपोर्टिंग एकत्र की जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में ग्राम भ्रमण योजना के माध्यम से बच्चों को एक्सपीरियंशियल लर्निंग अर्थात अनुभव आधारित सीखने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि बच्चों को वास्तविक अर्थों में अनुभव आधारित शिक्षण का लाभ दिलवाया जा सकता है।31अक्टूबर तक चलने वाले इस योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला लमनाझार के विद्यार्थियों को ग्राम भ्रमण के दौरान खेत ले जाकर धान की फसल और होने वाली बीमारी की जानकारी दी गई।जंगली जानवरों के लिए पानी को संचित करने नरवा की जानकारी,पहाड़ नदी और पेड़ों को सुरक्षित रख प्रकृति की सुंदरता को संजोकर उसकी संतुलन बनाए रखने प्राकृतिक झरना, पानी जीवन का आधार है। बांध को दिखाकर उसकी विशेषता पर प्रकाश डालते हुए बतलाया गया की मानव जीवन के निस्तारी के साथ,वन्य जीव,मवेशियों के साथ फसल की सिंचाई के लिए पानी को एकत्रित करना बहुत आवश्यक जिसके लिए बांध का निर्माण किया जाता है। साथ ही बाड़ी,निर्माणाधीन मकान, कुआं बावली का भ्रमण करवाते हुवे सभी विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान किया गया।इस शैक्षणिक भ्रमण में संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक बी. एस. पैकरा और शिक्षक नारायण दास मानिकपुरी छात्र – छात्राओं के साथ उपस्थित रहें।

