छत्तीसगढ़धर्मसमाजिकसंस्कृति

संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिलासपुर विश्व संत शिरोमणि रविदा की जयंती बिलासपुर में बड़े उत्साह से मनाया गया।पूरे दिन कार्यक्रम चलता रहा जिसमे सुबह 8 बजे गुरु की महा आरती के साथ प्रारम्भ हुआ। 9 बजे दयालबंद गुरुद्बारे से रागी जत्था के द्बारा गुरुवाणी बोली गई।अहिरवार समाज के बच्चों के द्बारा गुरु रविदास जी की भजन व गुरुवाणी बोला गया।

’स्व.आजुराम,मनटोरा देवी,शांति देवी रायकर’

स्मृति में गुरु रविदास चित्रकारी प्रतियोगिता रख गया था।जिसमे बच्चों की चित्रकारी को प्रथम, दुतीय, तृतीय पुरस्कार के लिए रागी जत्थो के द्बारा चयन किया गया।और सभी को पुरस्कार दिया गया 2 बजे समस्त समाज के द्बारा गुरु की रैली निकाली गई जिसमें बिलासपुर से करबला, टिकरापारा, तालापारा, चिगराजपारा,देवरीखुर्द, मोपका,परसदा,सकरी सभी सयुंक्त रूप से रैली में शामिल हुए।रैली गांधी चौक से जूना बिलासपुर, हटरी चौक,गोलबाजार,सिम्स चौक,यातायात थाना,बौद्ध मंदिर मगरपारा,अग्रसेन चौक,पुराना बस स्टैंड होते रैली का समापन गुरु रविदास मंदिर करबला में हुआ।रैली में विभिन्न संस्था व समाज द्बारा रैली का स्वागत किया गया।

शाम को 8 बजे गुरु की महाआरती के पश्चात गुरु के लंगर सभी ग्रहण किये।पूरी रात गुरु का भजन कीर्तन होता रहा। कार्यक्रम में सभी मोहल्ले के पदाधिकारी उपस्थित रहे अहिरवार समाज के सभी बुजुर्गों का सम्मान पुष्पहार व नारियल साल देकर किया गया।जिसमे,इंजीनियर कृष्ण कुमार रायकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अहिरवार समाज, जिलाध्यक्ष शंकर लाल अहिरवार, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती उर्वशी पालेकर,उपाध्यक्ष राजेश बाँधेकर, कोषाध्यक्ष नंदा कोरी,सचिव गोपाल रामपुरी,संतोष हठीले,प्रेम रायकर,वशुदेव कोरी,संतोष आदिले,सम्पत अहिरवार, राकेश खरे,शिवकिशन लांझेकर,महिला समिति में ममता लांझेकर,अनिता भांडेकर, विजमा रायकर, रामबाई सैगोरे,संतोषी खरे,रानी बाँधेकर, सरिता खरे व बहुत अधिक संख्या में बच्चे व बड़े उपस्थित रहे।

द बिलासा टाइम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!