बिलासपुर संभागभारतीय जनता पार्टीराजनीति

भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में 15 लाख रूपये की राशि एकत्र हुई।

बिलासपुर जिला में आजीवन सहयोग निधि संग्रहण प्रारंभ करने हेतु दिनांक 6 फरवरी 2022 को भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में 15 लाख रूपये की राशि एकत्र हुई।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रहे प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष एवं आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन ने आजीवन सहयोग निधि में विस्तार करते हुए संभागीय प्रभारी से लेकर विधानसभा क्षेत्र तक के प्रभारी बनाए गए है। 11 फरवरी पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है, 28 फरवरी तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश भर में धन संग्रह योजना का शुभारंभ प्रत्येक जिले स्तर पर भाजपा के नेताओं द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि चुनौती बड़ी है आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्तैदी के साथ जूझना है एवं 2023 में पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है, इसलिए हमें सक्रीय होकर काम करना है। इस योजना के माध्यम से हम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी संगठन के प्रति शुभचिंतकों से धन संग्रह स्वेच्छा से प्राप्त कर सकते है। इस मौके पर बैठक के मुख्यवक्ता आजीवन सहयोग निधि संग्रह के प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी अमर अग्रवाल के आव्हान पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग राशि देने की घोषणा की जिससे कुल 15 लाख रूपये की राशि एकत्र हुई।भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष स्व.कुशाभाऊ ठाकरे जी ने आजीवन सहयोग निधि की योजना प्रारंभ की थी उक्त बाते आजीवन सहयोग निधि के संभागीय प्रभारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में आजीवन सहयोग निधि संग्रह के शुभारंभ हेतु भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संगठन के संचालन एवं रख रखाव एवं पार्टी खर्च हेतु इस निधि की योजना प्रारंभ की गई थी, इस आजीवन सहयोग निधि संग्रह कर कार्य योजना अनुसार खर्च किया जाता है।अग्रवाल ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा कूपन जारी किए गए है,पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा आजीवन सहयोग निधि स्वेच्छा से प्राप्त कर सकते है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने स्वागत भाषण में उपस्थित मंचस्थ अतिथियों एवं बैठक में उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया एवं बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिलासपुर जिला हेतु आजीवन सहयोग निधि संग्रह का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हम सब मिलकर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मिलकर पूरा करना है।बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक के अंत में भारत रत्न महान गायिका स्वर कोकीला लता मंगेशकर जी के निधन पर बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष तिलक साहू ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी,बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, बिलासपुर जिला बैठक हेतु सहप्रभारी लीलाधर सुल्तानिया, सांसद लखनलाल साहू,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय,महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अमरजीत सिंह दुआ,राजेश त्रिवेदी,जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि,जिला महामंत्री मोहित जायसवाल,किशोर राय,तिलक साहू, राकेश चंद्राकर, विनोद सोनी, राजेश सूर्यवंशी, सुनीता मानिकपुरी, बृजेन्द्र शुक्ला, चंद्रप्रकाश सूर्या,लखन पैकरा, सैय्यद मकबूल अली,मो.हनीफ खान दुर्गा प्रसाद कश्यप, जयश्री चौकसे,बेनी गुप्ता, चंद्रप्रकाश मिश्रा,जुगल किशोर अग्रवाल, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगन वर्मा, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप,जनक देवांगन, हरनारायण तिवारी, तिरिथराम यादव,राजेश कश्यप, संतोष कश्यप,अनिल पाण्डेय,बंधु मौर्य, प्रदीप कौशिक,शंकरदयाल शुक्ला, मनहरणलाल यादव, घनश्याम सिंह दीक्षित, नरेन्द्र कोशले, यदुराम साहू, रामनाथ तिवारी, अजय सिंह, पवन श्रीवास, सुशील छाबड़ा, योगेश्वर दुबे, विक्रम सिंह, सीनू राव, घनश्याम रात्रे, संध्या चौधरी, सीमा पाण्डेय, गायत्री साहू, शोभा कश्यप, सती कौशिक, संतोष तिवारी, रंजीत सिंह क्षत्रिय, दुर्गेश साहू, रीना गोस्वामी, नंदनी साहू, सुधीर वर्मा, रामनिवास शास्त्री, किशोर मंजारे, विजय ताम्रकार, दीपक सिंह ठाकुर, अनमोल झा, शेखर पाल, प्रमोद सिंह, कृष्ण कुमार, प्रकाश यादव, अमित चतुर्वेदी, पल्लव धर, डीके साहू, राजेन्द्र अग्रहरि, सुशांत शुक्ला, अभिनव शुक्ला सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

द बिलासा टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!