बिलासपुर झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाठा में चंद्र दिवस श्रदा भक्ति से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री झूलेलाल व बाबा गुरमुख दास के फोटो पर माल्यार्पण कर बहराणा साहिब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई. इस अवसर पर भुसवाल महाराष्ट्र से आए अजय बजाज म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्ति भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई.जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे .है चंद्र की रात भगवान झूलेलाल सब पर कृपा करें…
लाल झूलेलाल लाल झूलेलाल ….
जिसको है भगवान झूलेलाल से प्यार वो हाथ ऊपर करे …
ये मेला नसीबो का ये मेला मेरे झूलेलाल का लगता ही रहे… वरी वाना में तो वारी जाऊ… गुरु तो है मेरा बाबा गुरमुख दास … साई दिलबर है मेरा साई…
भगवान झूलेलाल साई करेंगे सबका कल्याण… एसे अनेक भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे.
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के अध्यक्ष प्रकाश जैसवानी के द्वारा एक ज्ञान वर्धक कथा सुनाई और कहा की वक्त केसा भी हो हर समय भगवान का सिमरन भक्ति प्रार्थना ओर शुक्रिया अदा करे . कार्यक्रम के आखिर में आरती, अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया, प्रसाद वितरण किया गया.बहराणा साहिब को ढोल बाजे के साथ तलाब पहुंचे जहां साई जी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर के विर्सजन किया गया और अखंड ज्योत को तराया गया.इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया हजारों भक्तों ने घर बैठे कार्यक्रम को देखा व आंनद लिया ,शासन की गाइड लाइन का पूरा पूरा पालन किया गया.सीमित संख्या में भक्त जनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति व श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का सहयोग रहा
The bilasa times