छत्तीसगढ़धर्मबिलासपुर संभागशिक्षासमाजिकसंस्कृतिस्वास्थ्य

आद्रभूमि को संरक्षित रखने टीम नेचर बाडिज ने की पहल।

शहर की टीम नेचर बॉडिज ने कोपरा जलाशय को संरक्षित रखने की पहल की।

बिलासपुर विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी को मनाया जाता है। वर्ष- 2022 में बैलेंस कन्वर्सेशन के 51 साल पूरे हो गए , लिहाजा इस बार की अंतरराष्ट्रीय थीम लोगों और प्रकृति के लिए आदर््र-भूमि कार्यवाई है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों और ग्रह के लिए आद्र्भूूूूमि द्बारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर शहर की टीम नेचर बॉडिज ने कोपरा जलाशय को संरक्षित रखने की पहल की।

‘वेटलैंड’ वह क्षेत्र है जो साल भर जल से भरा रहता है और जिसके आसपास की मिट्टी गीली रहती है। टीम नेचर बॉडीज ईको क्लब ने शहर में उपस्थित कोपरा जलाशय को बचाने व जागरूकता लाने की पहल की एवं अपने अभियान ‘लेट टू वेटलैड्स सेट बैक अगेन’ के जरिये लोगों को टीम द्बारा किए जा रहे संरक्षण से अवगत कराया। कोपरा जलाशय में स्थानीय जल जीवों के साथ-साथ विदेशी प्रवासी पक्षियों के लिए भी रहवासी क्षेत्र का काम करता है। उसे शिक्षक पामू हालदार व टीम ने वीडियो के माध्यम से न केवल जानकारी हासिल की बल्कि लोगों को इसे साझा भी किया ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में पता लगे और लोग वेटलेंड्स को बचाने का प्रयास करें। इस अवसर पर हिमांगी हलदार,कृष्णा साहू,नमन दास,धैर्य यादव,पूनम सिह,तामेश्वर साहू,चेतन साहू रिद्धि व सिद्धि यादव उपस्थित रहे।

द बिलासा टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!