छत्तीसगढ़दिल्लीधर्मबिलासपुर संभागसमाजिकसंस्कृति

मोपका चिल्हाटी चौक में स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम सिंह यादव जी की आदमकद प्रतिमा होगी स्थापित

एमआईसी में 29 महात्वपूर्ण प्रस्ताव पास.

बिलासपुर नगर निगम के महापौर के अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक हुई।जिसमे तीन प्रस्ताव पर मुंहर भी लग गई है। इसके साथ ही कुल 29 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए है।महापौर यादव ने सोमवार को विकास भवन के दृष्टि सभागार में एमआईसी की बैठक ली। जिसमें नगर निगम की ओर से 29 प्रस्ताव रखे गए। इसमें मोपका चिल्हाटी चौक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राव तुलाराम सिंह यादव जी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना और रोड का नामकरण करने का प्रस्ताव शामिल था। जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।साथ ही निगम अध्यक्ष शेख नजरुद्दीन और एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल की अनुशंसा पर मगरपारा चौक से तालापारा जाने वाले मार्ग पर विश्वकर्मा प्रवेश द्बार बनाने का प्रस्ताव लाया गया था। जिसे भी स्वीकृति दी गई। सिंधी समाज की मांग पर स्मार्ट सड़क वन विभाग कार्यालय के सामने जो भक्त कंवर राम प्रवेश द्बार जो क्षतिग्रस्त हो गया था, उसका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया।

राव तुलाराम 
राव तुलाराम सिंह यादव (09 दिसम्बर 1825 -23 सितम्बर 1863) 1857 का प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हे हरियाणा राज्य में ’’ राज नायक’’ माना जाता है। विद्रोह काल मे,हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम इलाके से सम्पूर्ण बिटिश हुकूमत को अस्थायी रूप से उखाड़ फेंकने तथा दिल्ली के ऐतिहासिक शहर में विद्रोही सैनिको की, सैन्य बल,धन व युद्ध सामाग्री से सहता प्रदान करने का श्रेय राव तुलाराम को जाता है।अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने के उद्देश्य से एक युद्ध लड़ने के लिए मदद लेने के लिए उन्होंने भारत छोड़ा तथा ईरान और अफगानिस्तान के शासकों से मुलाकात की, रूस के ज़ार के साथ सम्पर्क स्थापित करने की उनकी योजनाएँ थीं। इसी मध्य 37 वर्ष की आयु में 23 सितंबर 1863 को काबुल में युद्ध के दौरान शहीद हो गए। बिलासपुर यादव समाज के तरफ से जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव,संरक्षक भुवनेश्वर यादव,डॉ.सोमनाथ यादव की मांग पर एमआईसी सदस्य अजय यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राव तुलाराम जी की प्रतिमा स्थापित करने की अनुशंसाकर महापौर को पत्र लिखा था जिसे महापौर ने एमआईसी में लाया।

द बिलासा टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!