महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर ओमकारा स्पोर्टिंग के तत्वावधान में बालिका कबड्डी मैच का किया गया आयोजन।
महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर ओमकारा स्पोर्टिंग के तत्वावधान में बालिका कबड्डी मैच का किया गया आयोजन।
कोटा।रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागाँव में राष्ट्र पिता ।महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर ओमकारा स्पोर्टिंग के तत्वावधान में पानी टंकी खेल मैदान पर बालिका कबड्डी मैच का आयोजन किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए ।
एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई बालिका कबड्डी खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने और उनके हुनकर को पहचान कर रास्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए खेलगाँव के पानी टंकी मैदान पर गांधी जी की पुण्यतिथि पर आसपास के।बालिका कबड्डी खिलाड़ियों का अभ्यास मैच कराया गया जिसमें आसपास के अपने अपने गाँव मे अभ्यास करने वाली खिलाड़ियों के बीच लीग पद्धत्ति से मैच खिलाया गया जिसमें खैरा, बछालीखुर्द , पोंडी, चपोरा , कोरबाभावर ,रतनपुर और मेजबान टीम खेलगाँव नवागाँव के बालिका कबड्डी खिलाड़ियों भाग लिया इन सभी बालिका कबड्डी टीम को सभी एक दूसरे टीम के साथ मैच कराया गया जिसमें रतनपुर की टीम में अपने लीग के सभी मैच में जीत दर्ज कर प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर बछालिखुर्द की टीम और तृतीय स्थान पर उभरती हुवी कबड्डी टीम मेजबान खेलगाँव नवागाँव की बालिका टीम रही चतुर्थ स्थान पर खैरा की टीम रही इन बालिका खिलाड़ियों को नगद राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्सवर्धन अथितिगण द्वारा किया गया इस दौरान 15 वर्षो से नशा मुक्ति अभियान चला रहे रेलवे में सब इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ मनीष यादव , डॉ. सुरेश बंजारे , सेवानिवृत्त इंडियन आर्मी धर्मेंद्र कैवर्त, इंजीनियर सियाराम सिदार , छत्तीसगढ़ सशास्त्र बल के जवान परदेश धुर्वे अथितिगण के रूप में उपस्थिति थे।
मैच को संपन्न निर्णायक जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के धन सिंह पोर्ते (शिक्षक), गुलाब श्याम, कैलाश पोर्ते ने कराया व स्कोरिंग अभिमन्यु पोर्ते (शिक्षक), मैच के कॉमेंट्री तेज राम जायसवाल ने किया इस बालिका कबड्डी अभ्यास मैच को सम्पन्न कराने में खेलगाँव के डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल, गोविन्दा जायसवाल , संजय मरावी , अजय मरावी , विकास जायसवाल , विक्की जायसवाल , प्रकाश जायसवाल, अजित श्याम , टिल्लु श्याम, साहिल जायसवाल, अनिल श्रीवास , सुनील श्रीवास, गोपी कैवर्त , विक्की श्याम, समीर श्याम, कमल निर्मलकर, राजा श्याम, दिनेश साहू, दीपक साहू, आदि खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा