अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

5 आरोपियों से 79 लीटर महुआ शराब जप्त कोटा पुलिस की अवैध शराब बिक्री करने वालो के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी।

5 आरोपियों से 79 लीटर महुआ शराब जप्त कोटा पुलिस की अवैध शराब बिक्री करने वालो के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी।

 

अवैध महुआ शराब विक्रेताओं, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले एवं मोबाइल से कॉल कर युवती को परेशान करने वाले के ऊपर की गई कार्यवाही।

 

कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है

बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा जिले मे अवैध शराब बिक्रीकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में, कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों से कुल 79 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। कोटा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी करते हुए अलग अलग टीम बनाकर गनियारी, लमकेना, सुदनपारा कोटा से कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें।

34(2) आबकारी एक्ट के 04 प्रकरण।

1. सोनू वर्मा पिता जुम्मन वर्मा उम्र 21 साल साकिन गनियारी- 25 लीटर
2. राजकुमार वर्मा पिता शिव कुमार उम्र 26 साल साकिन गनियारी-20 लीटर
3. परशुराम मरावी पिता ढेलऊराम मरावी ग्राम उम्र 30 साल साकिन सुदनपारा कोटा-25 लीटर
4.अभिलाष साहू पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 21 साल साकिन छेरकाबांधा लारीपारा- 6 लीटर

34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण।

1.माखन नेताम पिता बैसाखु नेताम उम्र 42 साल साकिन सुदनपारा कोटा-3 लीटर

36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण।

1. आशीष वर्मा पिता अश्वनी वर्मा उम्र 28 साल साकिन वर्मा मोहल्ला गनियारी
2. सुमेर वर्मा पिता रंगलाल वर्मा उम्र 29 साल साकिन गनियारी

509(ख) IPC का आरोपी

1.परमेश्वर साहू पिता चैतराम साहू उम्र 27 साल साकिन लिटिया थाना कोटा

 

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!