अन्य प्रदेश

तोरवा क्षेत्र में रोड किनारे मिला दुधमुहा बच्चा,परिजन की तलाश में तोरवा पुलिस

बिलासपुर कहतें हैं माता पिता के लिए सबसे बड़ा कोई दौलत है तो वो है औलाद, जो अपने जिगर के टुकड़े को एक पल के लिये भी अपने से दूर नही करना चाहते।ऐसे में बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में एक छोटा दुधमुहा बच्चा रोड किनारे मिला जिसके माता पिता के बारे में आस पास पता करने पर भी पता नहीं चला।दरअसल सुबह तकरीबन 9 बजे  पार्षद मोतीलाल से सूचना मिली की धान मंडी के पास देवरीडीह में कुर्बान खान के घर के पास एक नवजात शिशु  लावारिस हालत में मिला है, जिसे कुर्बान खान द्वारा अपने पास सुरक्षित रखा गया है, जिसकी परिजन का आस पास पता करने पर कोई जानकारी नही मिल रहा है। इसकि सूचना पार्षद मोतीलाल के द्वारा थाना तोरवा दी गयी। सूचना मिलने पर तत्काल तोरवा पुलिस मौके पर पहुचकर नवजात शिशु को अपने पास सुरक्षित लेकर आस पास पूछताछ किये कोई जानकारी नही मिला।इसकी पूरी सूचना तत्काल तोरवा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा निर्देशित किया गया की नवजात शिशु को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पालना गृह ( मातृछाया शिशु गृह) कुदुदंड में सुरक्षार्थ रखा जाय।वही तोरवा पुलिस नवजात शिशु के परिजनों की पता तलाश किया जा रहा है।मिलने पर अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी।
#thebilasatimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!