अपराधछत्तीसगढ़रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।
उड़ीसा से पहुँचे थे डकैत,पुलिस ने डकैतो से 5 मोबाईल 1 कट्टा,1पिस्टल और 5 हजार नगद किया जप्त।
बिलासपुर। कांग्रेस नेता टॉकेश्वर पाटले के घर 13 जनवरी को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 6 आरोपी अभी फरार हैं। मुख्य आरोपी जेल भेजे जाने से नाराज था, उसने कांग्रेस नेता से बदला लेने उड़ीसा से डकैतो को बुलाकर डकैती कराई थी। पुलिस ने डकैतों से 5 मोबाइल, 1 कट्टा, 1 पिस्टल और 5 हजार रु नकद जब्त किया है।
Video
बता दें, दर्रीघाट में रहने वाले कांग्रेस के जिला सचिव टाकेश्वर पाटले के घर बीते 13 जनवरी को डकैती हुई थी। दिनदहाड़े घर मे घुसे 7 डकैतो ने बंदूक व चाकू की नोक पर ढाई लाख नगद व 3 लाख के गहने लूट लिए थे। घटना के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी, मामले में राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप भी हुए। सीसीटीवी व कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने मस्तूरी के पास ग्राम लावर निवासी अजय ध्रुव के मामले में संलिप्त होने की जानकारी मिली, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। कॉन्ग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले ने अजय को उसके माता पिता के साथ 2017 में जेल भिजवाया था। जेल में ही उसने हत्या व डकैती के आरोपियो के साथ मिल कर बदला लेने की ठानी थी। अजय ध्रुव बाहर आया, और उसने जेल में मिले दोस्त रमजान के साथ मिलकर रायगढ़ पहुँचे, और डकैती की प्लानिंग की, और उड़ीसा के बदमाशों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी।
1 आनंद टोप्पो, सुंदरगढ़ उड़ीसा
2 छोटू सिंह, सुंदरगढ़ उड़ीसा
3 अजय कुमार ध्रुव, लावर, बिलासपुर
4 दुर्गेश ध्रुव, सिरगिट्टी, बिलासपुर
फरार आरोपी
1 रमजान ऊर्फ बल्लू चिंगराजपारा बिलासपुर
2 माइकल सिंह, सुंदरगढ़ उड़ीसा
3 अनिल साय, सुंदरगढ़ उड़ीसा
4 आयूब खान, चिंगराजपरा बिलासपुर
5 तुलसी, ग्राम सेमरिया, जांजगीर चांपा
6 रमजान उर्फ बल्ला, चिल्हाटी बिलासपुर