’आमामुड़ा व्यपवर्तन योजना: नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा’।
-
नहर निर्माण से बारह सौ हेक्टेयर खरीफ फसलों और सात गांव के किसानों को मिलेगा लाभ’
बिलासपुर । जिले के रतनपुर तहसील के मझवानी और बेलगहना तहसील के छतौना गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। भू-अर्जन के मूल्यांकन के लिए सामाजिक समाघात दल का गठन किया गया है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम मझवानी और छतौना के ग्राम पंचायत भवन में जनसुनवाई आयोजित कर भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आँकलन किया। समाघात दल ने बताया कि आमामुड़ा व्यपवर्तन के नहर निर्माण पूरा होने से खरीफ के बारह सौ हेक्टेयर में फसलों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस नहर से सात गाँवों के किसान लाभन्वित होंगे। मूल्यांकन में पाया गया कि मझवानी गांव में भू-अर्जन से 0.568 हेक्टेयर भूमि तथा ग्राम छतौना में लगभग 13 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। समाघात दल ने भू-अर्जन के संबंध में पुनर्वासन और पुनर्व्यस्थापन का उचित मूल्यांकन कर भू-अर्जन की अनुशंसा भी की।