खेंलछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन प्रतियोगिता महिला टीम में राजनांदगांव और पुरुष टीम में चिंगराजपारा बिलासपुर ने किया जीत दर्ज ।
बिलासपुर खैरा।कोटा विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा में बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन प्रतियोगिता महिला टीम में राजनांदगांव और पुरुष टीम में चिंगराजपारा बिलासपुर ने जीत दर्ज किया। फाइनल मुकाबले के लिए जहां एक ओर महिला कबड्डी टीम का हौसला बढ़ाने रितु शैलेश पांडे तो वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता का शुभारंभ करने मरवाही विधायक के.के.ध्रुव उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय महिला/पुरुष बाबा दीवान ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता का महिला वर्ग पहला सेमीफाइनल भिलाई विरुद्ध कोरबा के मध्य खेला गया। कश्मकश मुकाबले में 24-23 के मुकाबले 1अंक से कोरबा को मात देकर भिलाई ने जीत दर्ज किया। दूसरा सेमीफाइनल वीर शिवाजी चिंगराजपारा और राजनांदगांव के बीच इसका प्रदर्शन हुआ जहां 33-16 के मुकाबले 17 अंक से जीत दर्ज कर फाइनल बाबा दीवान ट्रॉफी के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। पुरुष वर्ग बालाजी फाइनल कृपया परपीहा विरुद्ध चिंगराजपारा बिलासपुर के मध्य खेला गया।24-14 के मुकाबले 10 अंक से बिलासपुर और दूसरा सेमीफाइनल देवरी बालोद और डोंगरगढ़ के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें 22-07 के मुकाबले 15 अंक से देवरी बालोद फाइनल खेल के लिए स्थान सुनिश्चित किया। महिला बर्गर फाइनल मुकाबला राजनांदगांव भिलाई के मध्य संपन्न हुआ। लगातार दो बार मैच टाई होने के बाद गोल्डन रेड से मैच खेला गया। जिसमें 1 अंक से राजनांदगांव ने जीत दर्ज कर बाबा दीवान ट्राफी अपने नाम किया।वहीं पुरुष वर्ग में बालोद और बिलासपुर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया।जिसमें बिलासपुर ने 9 अंक से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम किया। महिला वर्ग बेस्ट ऑल राउंडर सब्बो मुस्कान छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई दुर्ग, बेस्ट रेडर छाया चंद्रवंशी साई सेंटर राजनांदगांव,बेस्ट केचर सरस्वती साईं सेंटर राजनांदगांव, मैन ऑफ द मैच सब्बो मुस्कान छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब को भिलाई दुर्ग प्रदान किया गया।पुरुष दल बेस्ट रेडर_ वीरेंद्र खुसराम, वीर शिवा जी चिंगराज पारा बिलासपुर, बेस्ट केचर- रवि कुमार साहू, यंग 7 स्टार देवरी बालोद, बेस्ट आल राउंडर- संस्कार मिश्रा, वीर शिवाजी बिलासपुर, मैन ऑफ द मैच- राकेश कोठारी, देवरी बालोद भेज को संपन्न कराने ग्राम की महिला समूह का विशेष योगदान रहा।मैच के पंजीकृत निर्णायक शिव कैवर्त,शिवशंभू जगत,राय सिंह यादव,नंद कुमार ध्रुव, धन सिंह पोर्ते,प्रदीप सिदार,राजेन्द्र जगत,गुलाब सिंह श्याम,रामायण पैकरा,उत्तम मरावी, महाराज पैकरा, ओमकार जायसवाल, सुदर्शन राजपूत, धाम सिंह मरावी, कैलाश चंद्र पोर्ते रहे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विजय तांडे, हकीम मोहम्मद, रोहिणी बैसवाड़े, आदित्य दिक्षित,रमेश सूर्या, सेवाराम साहू, आर्य समाज सेवा बिलासपुर उमेश श्रीवास,उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को संपन्न बनाने ग्राम सरपंच जे.एस.आर्मो,
अशोक जायसवाल, गौतम साहू, महेश राज, रूपेश राज, रूपेश आर्मो, कैलाश चंद्र पोर्ते,कृष्णा साहू,सुदर्शन राजपूत, राजेंद्र जगत,राजेंद्र कनि्ठ यंत्री,नंदकुमार साहू, रामायण सिंह पोर्ते,अमित आर्मो,रवि परिहार,सत्यपाल पोर्ते,देवराज पोर्ते, दुर्गेश राजपूत,परदेसी पोर्ते, दद्दू राजपूत,ऐलिना आर्मो, शांवाश आर्मो जुटे रहे।