बिलासपुर संभाग
ब्लाक कांग्रेस द्वारा थाली बजाकर किया महँगाई का विरोध एवं समर्थन में करवाए हस्ताक्षर।

बिलासपुर। प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं रोजमर्रा के वस्तुओं के आसमान छूते भाव के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा द्वारा आर.आर.पेट्रोल पंप तिफरा के सामने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने की मांग करते हुए आम नागरिकों से हस्ताक्षर करवा कर आंदोलन में समर्थन भी मांगा गया जिसमें आम नागरिकों ने सहर्ष समर्थन दिया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ पार्षद, पूर्व पार्षद, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निगम पार्षद सूरज मरकाम, शहर कांग्रेस सचिव शिव यादव, ज़िला युवा कांग्रेस सचिव संत सर्वे, राजेश साहू, दिनेश यादव, रमाकांत साहू, धनंजय तिवारी, संजय सूर्यवंशी, गोविंद यादव, त्रिलोकि वर्मा, सचिन भवानी, सूरज कश्यप, आनंद श्रिवास, आकाश यादव, विकाश साहू, संदीप बंजारे, गणेश सागर, हरीश नारंगे, भरत जोशी, रमज़ान खान आदी उपस्थित थे ।

