खेंलछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला टीम का मनोबल बढ़ाने ग्राम की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

मनमोहन सिंह✍️

खैरा। कोटा विकास के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा में बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक और जहां महिला टीम का मनोबल बढ़ाने ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही तो वहीं दूसरी और पुरुषों का आत्मविश्वास बढ़ाने प्रताप सिंह क्षत्री,जीवन मिश्रा अध्यक्ष कबड्डी संघ कोटा के साथ मरवाही विधायक केके ध्रुव के अनुज आरके ध्रुव उपस्थित रहे।

 महिला/पुरुष बाबा दीवान ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता द्वितीय दिवस 28 टीम ने हिस्सा लेकर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी पकड़ मजबूत बनाया।इस दौरान महिला अतिथियों ने महिला कबड्डी टीम का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज की महिलाएं आत्मनिर्भर हो चुकी हैं।

आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही है।परिस्थिति चाहे जैसी भी हो पूरे आत्मबल के साथ सामना करने से सफलता मिलना निश्चित हैं।महिला वर्ग में कौआ ताल,कोरबा क्लब, जीपीएम पेंड्रा, छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब भिलाई, रतनपुर,पथरिया,बाबा दीवान खैरा, चिंगराजपारा बिलासपुर,हाई स्कूल चपोरा,  राजनांदगांव, सरायपाली टीम मैदान में उतरे जिसमें भिलाई,,कोरबा क्लब,चिंगराजपारा बिलासपुर ने जीत दर्ज कर मैदान में अपनी पकड़ मजबूत रखी।तो वहीं पुरुष वर्ग में डोंगरगढ़,कोरबा,भांवर,पोड़ी,खैरा,चपोरा,

बारीडीह, सेमरा,कर्रानारा,मझवानी,पंडरा पथरा,झोरकी

पारा,खोगसरा,शिवतराई,परसदा,अजयपुर,नवागांव,

खरगहना,पेंड्रा, शिवपुर, टीम ने हिस्सा लिया जिसमें खैरा,सेमरा,कर्रानारा,शिवपुर,पंडरा पथरा,पेंड्रा,

शिवतराई,खरगहना,डोंगरगढ़,कोरबा,टीम ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में अपने दमखम दिखाने स्थान सुनिश्चित किया।इस दौरान महिला कबड्डी टीम का मनोबल बढ़ाने विशिष्ट अतिथि नीलू हेमंत सिंह क्रांति, पुखराज आर्मो,उषा साहू,यशोदा राजपूत,शारदा राजपूत,सीमा साहू,रानू आर्मो,प्रीति परिहार उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को संपन्न बनाने ग्राम सरपंच जे.एस.आर्मो,अशोक जायसवाल,रमेश सोनी,बीएल साहू,द्वारिका पोर्ते, कैलाश चंद्र पोर्ते,कृष्णा पोर्ते,दुर्गेश राजपूत,सुदर्शन राजपूत,सत्यपाल पोर्ते,देवराज,पोर्ते, गोला पोर्ते,अभिषेक यादव,राजा मरावी जुटे हुए हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!