खेंलछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।
बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन कबड्डी प्रतियोगिता चैंपियन ट्रॉफी का कौन होगा विजेता,आखिर किस के सर पर होगा जीत का ताज,।
बिलासपुर।कोटा खैरा. ग्राम पंचायत खैरा में “बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का रोहिणी बैसवाड़े और हकीम मोहम्मद के मुख्य अतिथि में शुभारंभ किया गया। जहां एक ओर पुरुष टीम अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे तो वहीं दूसरी ओर महिला टीम खेल मैदान में अपनी दमखम से दर्शक दीर्घा और महिलाओं में खेल के प्रति वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं।चैंपियन ट्रॉफी का कौन होगा विजेता,आखिर किस के सर पर होगा जीत का ताज, इसका फैसला 3 जनवरी को तय होगा।जिसके लिए सभी टीम आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने शासकीय हाई स्कूल मैदान में हिस्सा ले रहे हैं।प्रो. कबड्डी के नियमानुसार खेल का संचालन किया जा रहाहै। पुरुष के साथ महिला टीम के खिलाड़ियों को आगे लाने के साथ खेल के प्रति रुचि लाना खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। ताकि ग्रामीण अंचल की बेटियां भी कबड्डी खेल में लोहा मनवाकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर के खेल में अपना नाम सुनिश्चित कर सके।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान हनुमान जी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात ट्राफी अनावरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहिणी बैसवाड़े और हकीम मोहम्मद ने अपने संबोधन में कहा की पुरुष कबड्डी के खेल का आयोजन तो सभी जगह होता है लेकिन महिला कबड्डी टीम को आगे बढ़ाने की पहल सराहनीय है।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला महिला टीम छत्तीसगढ़ क्रीड़ा समिति रतनपुर विरुद्ध फुलवारी पारा के मध्य खेला गया।जिसमें रतनपुर की टीम ने 9-36 के मुकाबले 27अंक से जीत दर्ज किया।वहीं पुरुष टीम कोई करही कछार विरुद्ध सरई पाली के मध्य खेला गया।जिसमें सरई पाली की टीम ने 4-56के मुकाबले 52अंक से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में बने रहने अपना स्थान सुरक्षित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच जेएस आर्मो द्वारा किया गया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि मनोहर ध्रुव अध्यक्ष सरपंच संघ कोटा,विजय कोल उपाध्यक्ष सरपंच संघ कोटा,सी एस पैकरा,केजाराम ध्रुव,उमराज ध्रुव,लोकनाथ जायसवाल,नंद कुमार ध्रुव,धाम सिंह मरावी,राजू दास,आत्मा राम पोर्ते,संजय जायसवाल,जोगेश्वर राजपूत,राजेन्द्र जगत,रामायण पोर्ते,कृष्णा साहू,नंद कुमार साहू,सूरज राजपूत, पारस सिंह, प्रेम सिंह,कृष्णा साहू,ओंकार जायसवाल,हेमंत यादव,संदीप पोर्ते उपस्थित रहे।मंच संचालन पीताम्बर पोर्ते, राजकुमार राज द्वारा किया गया।
यह है खेल के लिए पुरस्कार राशि-