नगर निगम बिलासपुर सिरगिट्टी के वार्ड11कीर्तिनगर स्कूल मे नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का हुआ लोकार्पण।
संजय यादव
बिलासपुर समाज सेवा के क्षेत्र मे लगातार सक्रिय रहने वाली स्वयंसेवी संस्था मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति द्वारा(CRY)चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से संचालित परियोजना के कार्यक्षेत्रों का विजिट मुंबई से आये हुए अधिकारियो ने किया।कार्यक्षेत्र मे विजिट के साथ सिरगिट्टी के कीर्तिनगर स्कूल मे नवनिर्मित भवन का लोकार्पण वार्ड पार्षद के साथ मिलकर किया गया।स्कूल मे अतरिक्त 2 कमरे और 2 बरामदे तकरीबन10लाख की लागत से निर्माण हुआ है।साथ ही 2लाख की लागत से बाथरूम का निर्माण भी स्कुल शिक्षा विभाग के तरफ से किया जा रहा है।वार्ड नंबर 11 के पार्षद रवि साहू की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि (CRY) मुंबई से श्रीकुमार निलेन्दू एवं विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र आनंद व मितवा संस्था प्रमुख संतोषी वर्मा उपस्थित होकर अपने अपनी बाते रखी।कक्ष का निर्माण कोरोनाकाल के समय बहुत ही तेज गति से कराया गया-पार्षद रवि साहू
नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत सिरगिट्टी वार्ड नंबर11के पार्षद रवि साहू ने कहा की इस भवन के लोकार्पण में माननीय महापौर जी का बहुत बड़ा योगदान था और हमारी मितवा व क्राई चाइल्ड एण्ड यू की एक संस्था है।जिसके द्वारा भी बहुत बड़ा योगदान दिया गया है।उन लोगों ने मांग की थी कि स्कूल मे कमरे कम है।जिसमे बच्चो को पढ़ने मे थोड़ा असुविधाजनक महसूस होता है इसलिए भवन बढ़ाया जाए,इसे ध्यान मे रखते हुए शाला में कक्ष का निर्माण बहुत ही तेज गति से कोरोनाकाल के समय कराया है।भवन निर्माण से पहले इस जगह को कुछ रसूखदारो ने आम रोड बनाकर इस्तेमाल करना चाहा लेकिन हमने बच्चो के भविष्य को देखते हुए भवन निर्माण कर रसूखदारो के मंसूबो पर पानी फेर दिया। उन्होंन ये भी कहा की स्कूल परिसर मे रात के समय अंधेरा रहता है।इसलिए कुछ दिनों बाद परिसर को भी स्ट्रीट लाइट से उजाला किया जाएगा साथ ही वार्ड मे लगे Cctv कैमरे के जैसे स्कूल परिसर को भी Cctv कैमरे से जल्द लेंस किया जायेगा।स्कूल टीचर प्रचार्य का भी शुक्रगुजार हूं की उन लोगों की भी मेहनत रंग लाई है।उम्मीद करता हू आने वाले समय में यहां पर बच्चों की पढ़ाई और भी बेहतर हो।भवन बनने से बच्चो के पठन-पाठन पर लाभ मिलेगा- शैलेंद्र आनंद
मुंबई से पहुंचे चाइल्ड राइट्स एंड यू के शैलेंद्र आनंद ने कहा की यह मौका खासकर कोविड के बाद एक तरह का सुखद अहसास लेकर आया है। बच्चों के लिए क्योंकि इस आयोजन में करीबन 4 साल लग गए बच्चों के स्कूल के लिए अतिरिक्त कक्ष बनाने में और आज जब यह बनकर तैयार है जिसका सहयोग पार्षद श्री रवि साहू जी ने किया है। मितवा संस्था ने और मैं जैसे चाइल्ड राइट्स यू से हूं तो हम सभी ने मिलकर यह प्रयास किया कि बच्चों के लिए कैसे उनको बैठने में काफी तकलीफ होती थी। तो यह भवन बनने से उनके पठन-पाठन पर लाभ मिलेगा और मैं इस मौके को तो बहुत अच्छा मानता हूं की कोविड के बाद इस तरह का मौका इस तरह की चीजें और होती रहे तो पठन-पाठन का माहौल और बेहतर बनेगा जो कि हमारे बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा है।इस दौरान मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति से श्रीमती संतोषी वर्मा कीर्तिनगर मिडिल स्कूल के एचएम श्रीमती शालिनी दास,बीनू गणवीर,एसएमसी सदस्य श्रीमती फरजाना,श्रीमती संजू यादव संस्था के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा हीरा दुबे,सुनीता दास,फ्रांसिस्का एक्का,स्वाति गुप्ता के साथ वार्ड के सभी नागरिक व स्कूल बच्चों की उपस्थिति रही।
THE BILASA TIMES