छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

बेलगहना रेंज से निकाले गए तीन ट्रैप कैमरा आज शाम को या कल पता चलेगा शावक के साथ बाघिन कैद हुई या नहीं।

बेलगहना रेंज से निकाले गए तीन ट्रैप कैमरा आज शाम को या कल पता चलेगा शावक के साथ बाघिन कैद हुई या नहीं।

बिलासपुर। बेलगहना रेंज में लगाए गए ट्रैप कैमरे निकाल लिए गए हैं। कैमरों को अभी सुरक्षित रखा गया है। इसमें कैद तस्वीरों को शाम में या बुधवार को देखे जाएंगे। इसके बाद ही स्पष्ट होगा की कैमरे शावक के साथ बाघिन की फोटो आई है या नहीं, दूसरे वन्य प्राणियों की तस्वीर भी कैद हो सकती है।बेलगहना रेंज में ग्रामीणों ने शावक के साथ एक बाघिन को देखने की पुष्टि की। इसके अलावा भैंस का शिकार में बाघ ने किया। इसी के आधार पर बिलासपुर वन मंडल के डीएफओ कुमार निशांत ने वन परिक्षेत्र को जहां बाघिन शावक के साथ दिखी थी और जहां भैंस का शिकार हुआ था वहां पर तीन कैमरे लगाने के निर्देश दिए। कैमरे टाइगर रिजर्व प्रबंधन से लिए गए। करीब एक सप्ताह कैमरे लगाने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी तीनों कैमरे निकालने के लिए कहा। उन्होंने कैमरा निकाल भी लिया है।

पर अभी कैमरे में कैद तस्वीरों को नहीं देखा गया है। कयास लगाई जा रही है कि जिस उद्देश्य से कैमरे लगाए गए थे वहां जरूर पूरा होगा। यदि फोटो में बाघ, बाघिन या शावक आते हैं तो इस बात की पुष्टि भी हो जाएगी की इस क्षेत्र में मूवमेंट है। इसके आधार पर आगे की योजना बनाई जाएगी। साथ ही यह रिपोर्ट राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को भेजी जाएगी। प्राधिकरण के रिकार्ड में यह दर्ज हो जाएगा।

इसके बाद देशभर में चल रही गणना की रिपोर्ट जारी होगी तो उससे यह भी स्पष्ट होगा कि यहां कितने बाघ हैं। वैसे भी टाइगर रिजर्व प्रबंधन वर्तमान में कोर से कैमरे निकालकर बफर भी लगाए गए हैं। 25 दिन बाद इन कैमरों को भी निकाला जाएगा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!