खेंलछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
खैरा में साल के अंतिम दिवस राज्य स्तरीय “बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का 31 दिसंबर से शुभारंभ।
बिलासपुर कोटा खैरा.। ग्राम पंचायत खैरा में साल के अंतिम दिवस राज्य स्तरीय “बाबा दीवान ट्रॉफी”ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का 31 दिसंबर से शुभारंभ होने जा रहा है। जहां एक ओर पुरुष टीम अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे तो वहीं दूसरी ओर महिला टीम खेल मैदान में अपनी दमखम से दर्शक दीर्घा और महिलाओं में खेल के प्रति वर्चस्व स्थापित करेंगी।चैंपियन ट्रॉफी का कौन होगा विजेता,आखिर किस के सर पर होगा जीत का ताज, इसका फैसला 2 जनवरी को तय होगा।जिसके लिए सभी टीम आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने शासकीय हाई स्कूल मैदान में हिस्सा लेंगे।प्रो. कबड्डी के नियमानुसार खेल का संचालन किया जाएगा। पुरुष के साथ महिला टीम के खिलाड़ियों को आगे लाने के साथ खेल के प्रति रुचि लाना खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। ताकि ग्रामीण अंचल की बेटियां भी कबड्डी खेल में लोहा मनवाकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर के खेल में अपना नाम सुनिश्चित कर सके।
यहां से है टीम आने की संभावना –
– प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व खेल में हिस्सा लेने दूरसंचार के माध्यम से अन्य जिलों से आने वाले महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।जिसमें रायपुर , दुर्ग, कोरिया , महासमुंद , राजनांदगांव ,जांजगीर चांपा , बालोद , भिलाई , पेंड्रा गौरेला , मध्यप्रदेश , कोरबा , मुंगेली , कवर्धा के खिलाड़ी शिरकत करेंगे और अपने खेल से अपना परिचय देंगे।जितनी अच्छी टीम हिस्सा लेगी खेल उतना ही रोमांचित रहेगा।
ये रहेगी खेल के लिए पुरस्कार राशि–