छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरोजगार
गौठान में जलवायु अनुकूल व सक्षम विकास कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय गौठान मेला का किया गया आयोजन ।
कोटा।खैरा ग्राम पंचायत कंचनपुर स्थित गौठान में जलवायु अनुकूल व सक्षम विकास कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय गौठान मेला का आयोजन किया गया। मेला में महिला स्व सहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए समूह द्वारा निर्मित हल्दी,महुआ फुल, फिनाइल,गमला सहित बांस की सुंदर कलाकृति की प्रदर्शनी आकर्षक का केंद्र बना रहा। जिसे लोग देखने के साथ खरीदारी भी करते रहे।
यू.के. सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त परियोजना के तहत 17 ग्राम पंचायत के महिला स्व सहायता समूह को पेड़ों की संरक्षण कर जलवायु अनुकूल रखने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने और उसे संरक्षित करने प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम के नौनिहाल बच्चों ने अपनी संस्कृति और परंपरा का परिचय देते हुए सुआ नृत्य एवं राउत नाचा से लोगों का मन मोह लिया।जिला स्तरीय गोठान मेला में आजीविका के लिए स्वाबलंबी होने का परिचय प्रदर्शित करते हुए सामग्रियों का शिविर लगाया गया।जिसमें बिल्हा ब्लॉक ग्राम पंचायत कडरी के गणेश महिला स्व सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प बांस कला से निर्मित टेबल लैंप,गुलदस्ता, टोकरी,फूलदान जैसी विभिन्न कलाकृति का स्टॉल लगाया गया।श्रमवीर जैविक किसान बहुउद्देशीय उत्पादक सहकारी समिति ग्राम झिंगटपुर द्वारा हल्दी,महुआ फुल(सुखा),साई महिला स्व सहायता समूह कंचनपुर द्वारा गोबर से निर्मित गमला, रोशनी महिला स्व सहायता समूह कोरीपार ग्राम पटैता द्वारा हल्दी,मिर्च,धनिया,मसाला, खरीफ फसल के लिए 90 से 130 दिनों में तैयार होने वाली धान के बीज सहित अन्य महिला समूह द्वारा जिमी कांदा,अगरबत्ती,निरमा का स्टाल लगाया गया। जिसे देखने का और खरीदने लोगों की भीड़ जुटी रही।
आनंद रघुवंशी–
आईसीआरजी प्रोजेक्ट के तहत जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहे हैं।जिसके लिए 17 पंचायतों को चुना गया था। जिसका हेड क्वार्टर कंचनपुर है, चूंकि गोठान महिला स्व सहायता समूह की गतिविधियों का केंद्र हो चुका है I एनआरएलएम,पशु चिकित्सा विभाग और कृषि विभाग से सहयोग लेकर आय प्राप्त कर रहे हैं। महिलाओं को संगठित करने और जितने भी काम हुए है,उसका प्रदर्शन कर अन्य महिलाओं को प्रेरणा देने मेला लगाया गया है।
श्रीमती सरिता कुजुर –