छत्तीसगढ़रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।
मास्क लगाने को लेकर विवाद बढ़ा तो युवक के पेट में मारा त्रिशूल, वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र फरार थाना में मामला दर्ज।

कोटा।। बिलासपुर में मास्क लगाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने युवक पर त्रिशूल से हमला कर दिया। बिलासपुर जिले में मास्क लगाने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक के पेट में त्रिशूल मार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। दो दिन बाद गुरुवार शाम को जब पीड़ित की हालत में सुधार हुआ तो उसने पुलिस को बयान देकर मामला दर्ज कराया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला
ग्राम पंचायत मझगांव के आश्रित मोहल्ला नावाडीह निवासी बाबूलाल गोड 20 अप्रैल को अष्टमी के दिन सुबह करीब 10.30 बजे महामाया मंदिर में नारियल चढ़ाने के लिए गया था। साथ में उसकी पत्नी उमेंदा बाई और भतीजा सदन सिंह भी थे। इसी दौरान मंदिर पहुंचा बाबूलाल का पड़ोसी रामजी आर्मो उसे मिला। आरोप है कि इस दौरान रामजी ने बाबूलाल को देखते ही पूछा कि कभी मास्क नहीं लगाते, आज क्यों लगाए हो।
इस पर बाबूलाल ने कहा कि सभी लगाते हैं, इसलिए उसने भी लगाया है। इसके बाद रामजी ने गालियां देनी शुरू कर दी, तो दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। यह देखकर रामजी का लड़का अर्जुन भी पहुंच गया। आरोप है कि उसने भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर मंदिर में गड़े त्रिशूल को निकाल कर बाबू लाल के पेट में मार दिया।
खून निकलता देख आरोपी पिता-पुत्र वहां से भाग निकले
त्रिशूल लगते ही बाबू लाल वहीं गिर पड़ा और उसके पेट से खून निकलना शुरू हो गया। इस पर आरोपी वहां से भाग निकले। पत्नी और भतीजे ने कॉल कर एंबुलेंस बुलाई और बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो दिन बाद हालत में सुधार होने पर गुरुवार शाम उसने पुलिस को बयान दिया है। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

