कोटा के सभी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को धान खरीदी के संबंध में दिए गए निर्देश
बिलासपुर कोटा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा, जिला बिलासपुर की अध्यक्षता में अनुविभाग के समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें विशेष रूप से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु धान खरीदी की निगरानी तथा नियमित रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण एवं समिति व प्रबंधक से समन्वय बनाकर धान खरीदी केन्द्र को सुचारू रूप से संचालन कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्देशित किया गया कि निर्वाचन के संबंध में गरूड़ एप्प से कार्य संपादन किया जाए। राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त डिजिटल हस्ताक्षर, आॅनलाईन नामांतरण, फर्द बंटवारा, सीमांकन, नक्शा बंटाकन आदि कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा, तहसीलदार कोटा, बेलगहना एवं रतनपुर नायब तहसीलदार कोटा, खाद्य निरीक्षण कोटा, रतनपुर, सहकारिता निरीक्षक कोटा, अनुविभाग कोटा के समस्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे।