बिलासपुर नेहरू युवा केंद्र युवा खेल कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा,कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। नेहरू युवा केंद्र युवा खेल कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा गुरूवार को जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा कक्ष में जिले के कोरोना योद्धाओ का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शिरकत की।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना वारियर्स का सम्मान करना सभी का दायित्व है कोरोना महामारी के रूप में संपूर्ण विश्व में आई जिससे भारत देश भी अछूता नहीं रहा इस मुश्किल घड़ी में कोरोनावारियर्स ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की,अभी कोविड-19 पूरी तरह से परास्त नहीं हुआ है यह जब तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जो लोग घरों से बाहर निकलकर लोगों की जान बचाने आगे आए हैं उनका सम्मान करना सभी का दायित्व है।नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यक्रम अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि आज कोरोनावारियर्स के सम्मान कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों का जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर रहे ऐसे लोगों का आज नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सम्मान किया गया है इसमें डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी पत्रकार पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर का सम्मान किया गया।वहीं रोटी बैंक बिलासपुर की टीम ने सम्मानित होने पर कहा कि इस सम्मान का श्रेय और असल हकदार दानदाताओं का है।जिन्होंने रोटी बैंक बिलासपुर का सदा साथ दिया है।इसलिए सम्मानित करने वालों और दानदाताओं का धन्यवाद।
द बिलासा टाईम्स