खेत-खलिहानों में जाकर लगाया जा रहा है कोरोना टीका।
खेती – बारी के मौसम में भी टीम का हौसला पस्त नहीं हो रहा है।
बिलासपुर कोटा।कोरोना से मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन मिशन मोड पर है। बुधवार को विभिन्न पंचायतों के 25 से 30 अलग-अलग गांवों में वैक्सीनेशन कराया गया।जहाँ कोटा के ग्राम पंचायत रानी बछाली में मितानिन व डॉक्टर ,पंचायत सचिव , रोजगार सहायक श्रवण यादव, शिक्षक प्रेमशीला जैसवाल, मितानिन शैला सोनी, सचिव संतोष गिरी गोस्वामी, और चिकित्सा प्रभारी डॉ. स्वयं सभी स्थानों की निगरानी कर रहें हैं। खेती – बारी के मौसम में भी टीम का हौसला पस्त नहीं हो रहा है।
बुधवार को टीम के साथ खेत और खलिहान तक पहुंच रहे हैं। जहां लोगों को मोटिवेट कर उन्हें ऑन द स्पॉट टीका लगाया जा रहा है। साथ ही कई स्थानों में टीका लगवाने वालों को पुष्प गुच्छ देकर पुरस्कृत भी किया जा रहा है। वहीँ जनपद पंचायत कोटा के सीईओ ललिता भगत ने बतलाई कि जनपद पंचायत कर्मी के अलावा शिक्षा, चिकित्सा और प्रखंड में कार्यरत सभी सहायता समूह टीकाकरण में सहयोग कर रहे हैं। जल्द ही कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र शत-प्रतिशत का आंकड़ा प्राप्त करेगा। गुरुवार को पांच सौ 55 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है।