छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

खेलगाँव बारीडीह की माटी में दूधिया रोशनी पर ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन ।

मनमोहन सिंह✍️

खैरा।कोटा विकासखंड अंतर्गत खेलगाँव बारीडीह की माटी में दूधिया रोशनी पर ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बक्साही और नन्ही बजरंगी के मध्य खेला गया।जिसमे बक्साही की टीम ने 11 अंक से प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम किया है।

 ग्राम पंचायत बारीडीह में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 56 टीम ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबले पहला सेमीफाइनल लिम्हा और बक्साही के मध्य खेला गया।जिसमें 18- 21के मुकाबले 3 अंक से बक्साही और दूसरा सेमीफाइनल मैच में नन्ही बजरंगी ने बारीडीह ने को 9 – 36 के मुकाबले 27 अंक से हराकर फाइनल भिड़ंत के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल की अध्यक्षता और जनपद अध्यक्ष मनोहर राज के मुख्य आतिथ्य में बक्साही और नन्ही बजरंगी के मध्य खेला गया।जिसमें  बक्साही ने 13 – 24 के मुकाबले 11 अंको से विरोधी टीम को हराकर कबड्डी का खिताब अपने नाम किया।मुख्य अतिथि मनोहर राज और जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुये कहा की हार, जीत खेल का हिस्सा है।खिलाड़ी वही है जो इसकी परवाह किये बगैर खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल का परिचय दे।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विजेता टीम बक्साही को 11000 रु व ट्रॉफी उपविजेता नन्ही बजरंगी टीम को 7000 रु व ट्रॉफी तीसरे स्थान रही।लिम्हा की टीम को 5000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ स्थान पर रही बारीडीह की टीम को 3000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया।मैन ऑफ द सीरीज रवीन्द्र यादव 1501,मैन आफ द मैच युवराज 1001,बेस्ट रेडर प्रकाश 500,बेस्ट केचर पिंटू को 500 एवं ट्रॉफी दिया जाएगा।इस दौरान विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच कुंजबिहारी नेटी,जगन्नाथ सिंह आर्मो,कृष्णा साहू,केजाराम ध्रुव,तीरिथ राम यादव,दुर्गा कश्यप,रघुवीर सिंह आर्मो,राजेन्द्र जगत, परदेशी पोर्ते,दुर्गेश राजपूत,अर्जुन पैकरा,अजय महावत,प्रभुनाथ साहू,विजय गुप्ता,तिलक कोले,राजू दास मानिकपुरी।मैच के निर्णायक राष्ट्रीय निर्णायक कैलाश चंद पोर्ते,पवन मरकाम, हरबंस कस्तूरिया , जितेंद्र सराफ, नारायण यादव, महेंद्र पटेल, धन सिंह पोर्ते, गुलाब श्याम, नंद कुमार ध्रुव,शिव शंभू, शिव कैवर्त रहे।कॉमेंट्री में राजकुमार राज, पीताम्बर पोर्ते, दीपक जायसवाल, नंद कुमार नेताम ने सहयोग किया।मंच संचालन राजकुमार राज,सलीम खान,पीताम्बर पोर्ते,ने किया।आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष हरिशंकर यादव, सुभाष नेताम,शिव शंकर यादव, शिव कुमार कैवर्त, जीतराम यादव,सुनील पोर्ते, संरक्षक सुमंत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष कोटा, कुंज बिहारी नेटी,धर्मेंद्र जायसवाल, अशोक मरकाम,अनुराग जायसवाल, अमृतलाल आर्मो, भागवत भगत जायसवाल व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!