खेंलबिलासपुर संभाग

बारीडीह में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन । प्रथम पुरस्कार 11001,द्वितीय पुरस्कार 7001, तृतीय पुरस्कार 5001,

में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बिलासपुर  कोटा।  12 नवंबर शुक्रवार को जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल की अध्यक्षता और जनपद अध्यक्ष मनोहर राजके मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 250 रुपए एवं प्रथम पुरस्कार 11 हजार 1 रुपये प्रदान किया जायेगा।खेल प्रतिभा के साथ खिलाड़ियों की सूझबूझ का परिचय देने वाली मिट्टी से जुड़ी हुई कबड्डी खेल के प्रति ग्रामीण अंचल के बच्चे,महिला हो या बुजुर्ग में विशेष लगाव रहता है। इस खेल के आयोजन होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा के साथ उनकी रणनीति 4 लोगों में खेल भावना के प्रति रोमांच पैदा होता है। कबड्डी खेल को जीवंत रखने ग्राम पंचायत बारीडीह में कार्तिक मास की दूधिया रोशनी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को प्रथम पुरस्कार 11001,द्वितीय पुरस्कार 7001, तृतीय पुरस्कार 5001 एवं चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपये राशि,मैन ऑफ द सीरीज 1501,मैन आफ द मैच 1001,बेस्ट रेडर 500,बेस्ट केचर 500 एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। खेल प्रतियोगिता में निर्णायक नंद कुमार ध्रुव, गुलाब सिंह श्याम,शिव कैवर्त, धन सिंह पोर्ते,रामविलास यादव, शिव शंभू जगत,नंद मरावी, दशरथ मरावी, रामहरे सिदार,ओमकार जायसवाल रहेंगे।आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष हरिशंकर यादव, सुभाष नेताम,शिव शंकर यादव, शिव कुमार कैवर्त, जीतराम यादव,सुनील पोर्ते, संरक्षक सुमंत जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष कोटा, कुंज बिहारी नेटी,धर्मेंद्र जायसवाल, अशोक मरकाम,अनुराग जायसवाल, अमृतलाल आर्मो, भागवत भगत जायसवाल उपस्थित रहेंगे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!