छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

रतनपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने रवि ठाकुर अध्यक्ष ।

मनमोहन सिंह✍️

रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने रवि ठाकुर

बिलासपुर कोटा।रतनपुर प्रेस क्लब का आज सूट भवन में निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सुबह से गहमागहमी का माहौल था लोग नए प्रेस क्लब अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उत्सुक थे और सुबह 11:00 बजे सूट भवन में सभी रतनपुर और आसपास के पत्रकार इकट्ठा हुए जिसमें सभी ने बैठक में प्रेस क्लब विस्तार के बारे में चर्चा की और वर्तमान अध्यक्ष वासित अली का उद्बोधन के बाद नए सदस्य को सदस्यता दिलाई गई उसके बाद निर्वाचन अधिकारी मनोज यादव और दीपक कहरा के द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया सबसे पहले मताधिकार के प्रयोग करने वाले सभी पत्रकारों का नाम का प्रकाशन किया गया उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों का आमंत्रण लिया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार ने अपना नाम पेश किया जिसमें संजय सोनी, रवि ठाकुर, उमाशंकर जयसवाल जिसमें नाम वापसी के समय उमाशंकर जायसवाल ने अपना नाम वापस लिया और इस तरह दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव किया गया जिसमें संजय सोनी ने 6 मत प्राप्त किए वही रवि ठाकुर को 13 मत प्राप्त हुए इस तरह 7 वोट से जीत हासिल की और नये अध्यक्ष बनाये गये जिस पर सभी रतनपुर प्रेस क्लब के सदस्य वासित अली ,राजू यादव, उमाशंकर साहू, फिरोज खान, जितेंद्र साहू ,जागेश्वर कुंभकार, उस्मान कुरैशी, जुगनू तंबोली, संजय सोनी ,रवि ठाकुर, ताहिर अली, मनमोहन सिंह, सुंदर दास ,परमेश्वर दास, कान्हा तिवारी ,देवानंद पंत, विनोद साहू ,सुधाकर तंबोली ,आशीष शर्मा ,महेश सूर्यवंशी, चिट्टू सोनी, कीर्ति सोनी, विनोद साहू इत्यादि पत्रकार गण उपस्थित रहे

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!