अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

नाबालिग छात्र को अपहरण कर फिरौती की रकम मांगे 10 लाख रूपये,,एक नाबालिग सहित 7 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे ।

 नाबालिग छात्र को अपहरण कर फिरौती की रकम मांगे 10 लाख रूपये,,एक नाबालिग सहित 7 अपहरणकर्ता चढ़े पुलिस के हत्थे ।

 बिलासपुर। जिले के तखतपुर इलाके मे उस वक्त हडकंप मच गया जब एक नाबालिग छात्र के अपहरण होने की खबर फैली साथ ही अपहरण के बाद फिरौती की मांग की गई।इस पुुुुरे मामले में बिलासपुर पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। इस पुरे मामले में बिलासपुर पुलिस ने अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गांव के ही युवकों ने पैसे के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया था। वहीं आरोपियों से धारदार चाकू सहित मोबाइल पुलिस ने जब्त किया गया है।बता दे कि बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 वर्षीय छात्र हिमालया पाण्डेय का मंगलवार को अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। रोजाना की तरह हिमालया घर से ट्यूशन के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। इस बीच देर शाम परिजनों के पास आरोपियों का फोन आया और उन्होंने हिमालया के अपहरण करने की जानकारी देते हुए 10 लाख रुपए फिरौती का मांग किया। बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में एलर्ट हो गई।आईजी और एसपी के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया और इस पुरे मामले में जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल के जरिए अहम सुराग मिला। जिसमें अपहृत छात्र के सकरी क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर सकरी क्षेत्र में दबिश दी और यहां से अपहृत छात्र को ट्रेस कर लिया। इस दौरान एक नाबालिग सहित सात अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

देर रात मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि, गांव के ही युवकों ने पैसे के लालच में छात्र का अपहरण किया था। इसमें नाबालिक आरोपी ने पहचान का फायदा उठाते हुए अपहृत छात्र को अपने झांसे में लिया था। जिसके बाद ट्यूशन से घर वापस लौटने के दौरान बीच रास्ते से ही छात्र का अपहरण कर लिया गया। अपहृत छात्र के परिजन पैसे से सक्षम थे, लिहाजा आरोपियों ने अपहरण के लिए छात्र को निशाना बनाया था। आरोपियों से धारदार चाकू, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं अपहृत बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।इस घटना के बाद बिलासपुर पुलिस आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड को तलाश रही है।

THE BILASA TIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!