नगर पालिक निगमनिगमसमाजिकस्वास्थ्य

वन विभाग के ऑखों में धूल झोंक रहा नगर निगम,अधिकारी मस्त राहगीर और जनता त्रस्त।

बिलासपुर शहर से लगे हुए नगर निगम के जोन क्रं 2 के अधिकारी कर्मचारी इतने गैरजिम्मेदाराना काम करेंगे ये आप सोंच नही सकतें।दूसरों को नियम कायदे के पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद नियमों को ताक पर रख रहें। दरअसल नगर निगम के जोन क्रं 2 तिफरा सिरगिट्टी के घरों से निकलने वाले कचड़े को कर्मचारी बाकायदा नगर पालिका परिषद तिफरा लिखे हुए गाड़ी में भरकर कचड़े को डिस्पोज करने वाले जगह मे ले जाना छोड़ सिरगिट्टी के वनक्षेत्र फदहाखार में रोड़ के किनारे किनारे डंप कर रहें हैं।सुबह से ही निगमकर्मी मुहल्ले के घरो से निकलने वाले कचड़े को उठाकर वनभूमी मे लेकर फेंक रहे है और जंगलो के शुद्ध वातावरण को अशुद्ध कर रहें हैं।यह पुरा नजारा अगर आप देखेंगे तो आपको जंगल के शुरुआती छोर से अंतिम छोर तक रोड़ के किनारे नजर आ जायेंगे।
इस तरह इस काम को निगम के जिम्मेदार अधिकारीयों की अनदेखी कहें या असफल मानिटरिंग,जिसे जिम्मेदार बखूबी निभाना छोड़ जंगलों में फेंककर अपना पल्ला झाड़ ले रहें हैं।इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के वजह से कचड़े से निकलने वाले बदबू से आम राहगीरों को वहां से गुज़रते वक्त काफी परेशानीया उठानी पड़ती है।साथ ही जंगल फेंके गए कचड़े और मुहल्ले मे पड़े कचड़े के ढेर में जानवर खाना तलाश करते पहुंच जातें हैं जिसके कारण विषैले पदार्थ व पॉलीथिन को तक इन मवेशियों के द्वारा निगला जा रहा हैं।जिसके कारण इनकी जान भी आफत में पड़ रही है।इस तरह कचड़ा निष्पादन कम्पोस्ट के लिए निगम पुरी तरह फैल नजर आ रही है।स्मार्ट सिटी के गुणगान करने वाले और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश देने वाले ये अधिकारी,आम लोगों को अस्वस्थ करनें में तुले हुए हैं। शहर के ऐसे कई अलग-अलग इलाके हैं जहाँ।मनमानी तरिके से अपशिष्टों को फेंककर वातावरण को अशुद्ध और दूषित कर रहें हैं।इस तरह नगर निगम के साथ साथ वन विभाग भी जिम्मेदार है जिन्हें अपने वन क्षेत्र में फैल रहें कचड़े नजर नहीं आते।
THE BILASA TIMES -सच का सारथी
Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!