स्वास्थ्य

केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से की धरम लाल कौशिक ने मुलाकात, 100 बिस्तर अस्पताल के निर्माण लिये किया आग्रह।

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से दिल्ली प्रवास के दौरान भेंट किया।मुलाकात के दौरान कौशिक ने बिल्हा क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत 100 बिस्तर युक्त अस्पताल निर्माण का आग्रह किया।जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।इस अस्पताल के निर्माण हेतु जो मापदंड 50 हजार से अधिक बीमित व्यक्तियों की संख्या होनी चाहिये है।उसे अधिक 62 हजार से अधिक बीमितों की संख्या है। इस 100 बिस्तर युक्त अस्पताल के निर्माण के लिये जिला प्रशासन ने भी भूमि आबंटन हेतु अपनी सहमति दी है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगा। जिसकी मांग लम्बे समय से उठ रही थी।उन्होंने केन्द्रीय मंत्री यादव के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि इस अस्पताल निर्माण के दिशा में केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने जल्द ही स्वीकृति देने का भरोसा दिलाया है।

द बिलासा टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!